करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ हंसी-खुशी अपनी शादीशुदा ज़िंदगी गुजार रही हैं. हाल ही में वह अपने दूसरे बच्चे की मां बनी हैं. इससे पहले 2016 में वह पहली बार मां बनी थीं और बेटे तैमूर अली खान पटौदी को जन्म दिया था. करीना और सैफ ने 2012 में शादी की थी. करीना से पहले सैफ ने अमृता सिंह से पहली शादी की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 1991 में जब इन दोनों की शादी हुई थी तो करीना की उम्र क्या थी?
करीना उस वक्त 11 साल की थीं और उससे भी दिलचस्प बात ये है कि जब अक्टूबर 1991 में सैफ-अमृता की शादी हुई थी तो करीना ने भी दोनों की वेडिंग अटेंड की थी.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीना ने दोनों को शादी की बधाई भी दी थी. दुर्भाग्य से सैफ-अमृता की शादी नहीं टिकी और 2004 में इनका तलाक हो गया. सैफ और अमृता के दो बच्चे हैं-सारा अली खान और इब्राहिम अली खान पटौदी.
वहीं, सैफ और करीना की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ओमकारा के सेट पर हुई थी जहां इनकी मामूली जान पहचान थी लेकिन जब वी मेट के दौरान जब करीना का ब्वॉयफ्रेंड शाहिद कपूर से ब्रेक अप हुआ तो टशन की शूटिंग के दौरान वह सैफ अली खान के करीब आ गईं. दोनों काफी साल डेटिंग करते रहे और लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे. इसके बाद 2012 में इन दोनों ने शादी करके अपने रिश्ते को नाम दे दिया.