सैफ अली खान और करीना कपूर की लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के दौरान करीना और सैफ के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं. कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद सैफ-करीना ने साल 2012 में शादी कर ली थी. इस शादी से सैफ अली खान के घर दो बच्चों तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान का जन्म हुआ. बहरहाल, सैफ-करीना की शादी इतनी आसान भी नहीं थी. आज हम आपको बताएंगे कि सैफ से शादी के ऐन पहले करीना से उनके करीबियों ने क्या कहा था ?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान से शादी करने जा रहीं करीना से लोगों ने कहा था कि उन्हें सैफ से शादी नहीं करना चाहिए क्योंकि वो दो बच्चों के पिता हैं और तलाकशुदा हैं. यही नहीं, करीना से कुछ लोगों ने यहां तक कह दिया था कि सैफ से शादी का बुरा असर उनके करियर पर भी पड़ सकता है और हो सकता है कि पूरा का पूरा करियर ही तबाह हो जाए.
करीना की मानें तो यह सब बातें सुनकर उन्हें लगा कि प्यार करना क्या सच में इतना बड़ा गुनाह है ? जिसके बाद करीना ने यह निश्चय किया कि अब शादी करके देख ही लेते हैं कि आगे क्या होता है. आपको बता दें कि करीना के साथ सैफ की यह दूसरी शादी थी.
इससे पहले सैफ अली खान की शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह से साल 1991 में हुई थी. इस शादी के समय सैफ ने बॉलीवुड में डेब्यू भी नहीं किया था, वहीं अमृता तब इंडस्ट्री की बड़ी स्टार हुआ करती थीं. बताते चलें कि शादी के 13 साल बाद 2004 में सैफ और अमृता का तलाक हो गया था. सैफ और अमृता के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं.
43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!
सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं