Kareena Kapoor Khan ने बताया, Saif Ali Khan और उनके बीच जब होती है लड़ाई तो पहले कौन बोलता है सॉरी
हर कपल की तरह करीना कपूर और सैफ अली खान के बीच भी बहस होती रहती है. लेकिन दोनों के रिश्ते की सबसे अच्छी बात यह है कि सैफ अली खान अक्सर करीना कपूर को पहले सॉरी कहकर मना लेते हैं.
![Kareena Kapoor Khan ने बताया, Saif Ali Khan और उनके बीच जब होती है लड़ाई तो पहले कौन बोलता है सॉरी When kareena Kapoor spoke about fights with saif ali khan Kareena Kapoor Khan ने बताया, Saif Ali Khan और उनके बीच जब होती है लड़ाई तो पहले कौन बोलता है सॉरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/15/92d7dc1285911b58b69e6fab94f7a457_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हर कपल की तरह करीना कपूर और सैफ अली खान के बीच भी बहस होती है. लेकिन दोनों के रिश्ते की सबसे अच्छी बात यह है कि सैफ अली खान अक्सर करीना कपूर को पहले से सॉरी कहकर मना लेते हैं. करीना कपूर ने अपने चैट शो में कुणाल खेमू से बात करते हुए कहा था कि अगर आपके और सोहा अली खान के बीच लड़ाई होती है, तो कौन सबसे पहले माफी मांगता है? इस सवाल के दौरान करीना कपूर ने कहा कि मेरे और सैफ के बीच लड़ाई होती है तो सबसे पहले सैफ अली खान आकर सॉरी बोलते हैं.
करीना कपूर ने कहा, 'मेरा मानना है कि सैफ अली खान हमेशा सॉरी बोलते हैं. मुझे लगता है कि ज्यादातर गलतियां पुरुष ही करते हैं.' वहीं कुणाल खेमू ने सवाल का जवाब मजाकिया अंदाज में देते हुए कहा था सोहा की डिक्शनरी में 'सॉरी' शब्द नहीं है.
View this post on Instagram
कुणाल खेमू ने कहा, ''सोहा अली खान की डिक्शनरी में ऐसा कोई शब्द नहीं है. अगर ऐसा कुछ भी हमारे बीच में होता है तो मैं बिना बात को बढ़ाए पहले माफी मांगता हूं.''
View this post on Instagram
बता दें कि टशन मूवी की शूटिंग के दौरान सैफ अली खान और करीना कपूर एक दूसरे के करीब आ गए थे. अपनी खुशहाल जिंदगी के राज के बारे में बात करते हुए करीना कपूर ने कहा था कि मुझे और सैफ दोनों को स्पेगेटी और वाइन बहुत पसंद है. यही हमारी शादी में खुशी का कारण है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)