Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: बात आज सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की जिनके अफेयर से लेकर शादी तक ने खासी सुर्खियां बटोरीं थीं. आपको बता दें कि यह सैफ अली खान की दूसरी शादी थी. इससे पहले साल 1991 में सैफ अली खान ने एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) से शादी की थी. सैफ की पहली शादी भी खूब चर्चाओं में आई थी. असल में शादी के समय अमृता जहां इंडस्ट्री की नामी एक्ट्रेस थीं वहीं तब सैफ ने फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था. बहरहाल, शादी के 13 साल बाद सैफ और अमृता का तलाक हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमृता से तलाक के बाद साल 2008 में सैफ और करीना के बीच नजदीकियां बढ़ीं थीं.
असल में सैफ और करीना फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग कर रहे थे और यहीं इन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया था. कुछ साल एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में इन्होंने शादी कर ली थी. हालांकि, करीना की मानें तो सैफ से शादी करना इतना भी आसान नहीं था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सैफ से शादी करने से पहले उनके आसपास मौजूद करीबी लोगों ने क्या कहा था.
![ABP News Saif Kareena Love Story: जब सैफ अली खान से शादी करने से पहले करीना को मिली थी वार्निंग-'करियर बर्बाद हो जाएगा'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/111d6ce7e07c66782560f3194c05a79d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
करीना के अनुसार, लोगों ने उनसे कहा था कि, ‘सैफ दो-दो बच्चों के पिता हैं और उनसे शादी करके तुम्हारा करियर तबाह हो जाएगा’. करीना के अनुसार लोगों की यह बात सुनकर उन्हें लगा कि क्या प्यार करना सच में इतना बड़ा गुनाह है ? यदि हां, तो फिर शादी करते हैं और देखते हैं कि आगे क्या होगा !
बहरहाल, आज करीना और सैफ का नाम इंडस्ट्री के पॉवर कपल्स में शुमार होता है. करीना और सैफ के दो बच्चे हैं जिनके नाम तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) है.