Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: जब Salman Khan के सामने विक्की ने कैटरीना से पूछा था, 'मुझसे शादी करोगी?' एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: सोशल मीडिया पर कैट और विक्की का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विक्की सलमान के सामने कैटरीना को शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं.
![Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: जब Salman Khan के सामने विक्की ने कैटरीना से पूछा था, 'मुझसे शादी करोगी?' एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब When Katrina Kaif got openly proposed for marriage by Vicky Kaushal in front of her ex boyfriend salman khan Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: जब Salman Khan के सामने विक्की ने कैटरीना से पूछा था, 'मुझसे शादी करोगी?' एक्ट्रेस ने दिया था ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/447bd3e54d673265f88aa0763b8a9538_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vickya Kaushal) की शादी को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है. विक्की कौशल (Vicky) और कैटरीना कैफ (Katrina) 9 दिसंबर को सात फेरे लेकर एक-दूजे के होने जा रहे हैं. उधऱ तैयारियों के बीच सोशल मीडिया पर कैट और विक्की के तरह तरह के पुराने इंटरव्यूज और स्टेटमेंट वायरल हो रहे हैं.
एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है वो एक अवॉर्ड फंक्शन का है. इस अवॉर्ड फंक्शन में कैटरीना स्टेज पर खड़ी दिखाई देती हैं, वहीं विक्की उनसे खुलेआम फ्लर्ट करते हुए नजर आते हैं. विक्की कैट के बीच ये आई कॉन्टैक्ट तब किसी ने नोटिस नहीं किया होगा, लेकिन अब ये जोड़ी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.
In this way Two love💕 birds became life partner .
— 𝓚𝓞𝓜𝓐𝓛 𝓢𝓗𝓐𝓡𝓜𝓐 (@komalsh86983231) December 7, 2021
Vicky Kaushal proposes Katrina Kaif......
मुझसे शादी करोगी ❤️🔥💌#VicKat #KatrinaVickywedding #VickyKatrinaWedding #KatrinaKaif ♥️ #VickyKaushal #vickatwedding pic.twitter.com/lPEQg9zClV
वीडियो में विक्की कैट से पूछते हैं कि ''आप किसी अच्छे विक्की को ढूंढ कर शादी क्यों नहीं कर लेते हैं.'' विक्की कहते है कि ''शादियों का सीजन चल रहा था तो मुझे लगा आपका भी मन कर रहा होगा तो पूछ लेता हूं.'' इसके बाद कैट कहती हैं कि क्या? फिर विक्की थोड़ा रुक कर सलमान खान का फेमस डायलॉग मारते है 'मुझसे शादी करोगी'. इसके बाद हंसते हुए कैट कहती हैं कि हिम्मत नहीं है.
बता दें वायरल हो रहे इस वीडियो में सबसे मजेदार बात तो ये है कि सलमान खान भी ऑडिएंस में बैठे होते हैं. हालांकि सल्लू मियां के सामने ही उनकी एक्स को शादी के लिए पूछने वाले विक्की को उस वक्त शायद पता भी नहीं होगा कि उनका वो फ्लर्ट एक दिन सही साबित हो जाएगा और कैटरीना मिसेस कौशल बन जाएंगी.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी शाही और पारंपरिक तरह से होगी. सभी बाराती और घराती ट्रैडिशनल ड्रेसज में नजर आएंगे. बरातियों और घरातियों के लिए खास जोधपुर से पगड़ियां मंगवाई गई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार विक्की कौशल सफेद घोड़े पर सवार होकर महल के मुख्य द्वार पर लगी तोरण को तलवार से मारेंगे. यह राजस्थानी शादियों की परंपरा है. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ शाम को फेरे लेंगे और इसके बाद मेहमानों के लिए डिनर का इंतजाम है. शादी के बाद पूल साइड ऑफ्टर पार्टी होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)