Ankita Lokhande, Rhea या Sara Ali Khan नहीं बल्कि Sushant Singh Rajput से ये एक्ट्रेस करना चाहती थीं शादी
Kiara Advani Interview: क्या आपको पता है शेरशाह एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के लिए शादी मटेरियल लड़का कैसा हो सकता है? इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था.
Kiara Advani Interview: साल 2021 में आई फिल्म शेरशाह (Shershaah)...जिसे क्रिटिक्स से लेकर ऑडिएंस तक सबका खूब सारा प्यार मिला. इस फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की केमेस्ट्री को खूब सराहा गया. इसी के साथ चर्चाएं भी होने लगीं कि ये दोनों एक्टर्स सीक्रेटली एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने इन रयूमर्स पर कभी कंफर्मेशन का स्टैम्प नहीं लगाया. लेकिन क्या आपको पता है कियारा आडवाणी के लिए शादी मटेरियल लड़का कैसा हो सकता है? इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था.
दरअसल, कियारा आडवाणी (Kiara Advani) से उस इंटरव्यू में सवाल किया गया था कि वो किसे किल, हुकअप और शादी करना चाहती हैं? इस दौरान ऑप्शन दिए गए कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और वरुण धवन (Varun Dhawan).
एक्ट्रेस ने जवाब दिया था कि वो रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) को मारना, वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ हुकअप और सुशांत सिंह राजपूत के साथ शादी करना चाहेंगी. उन्होंने उस वक्त सुशांत से शादी करने की इच्छा इसलिए जाहिर की थी क्योंकि फिल्म 'एम एस धोनी' में उन्होंने उनसे शादी की थी.
Shahid Kapoor ने फिल्म Jersey का BTS वीडियो शेयर कर सबको डराया, लिखा- ''इसमें मेरा खून है''
ये पहली बार नहीं था जब उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की थी. अभी हाल में भी एक्ट्रेस ने कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में शिरकत की थी. इस शो में उनसे कपिल ने सवाल किया था कि वो अपनी लाइफ में किस तरह का पार्टनर चाहती हैं और क्या वो लड़के के प्रोफेशन पर ध्यान देंगी? तो इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि 'अगर लड़का एक्टर हो तो अच्छा रहेगा, सभी चीजें एक में मिल जाएंगी.' एक्ट्रेस का ये जवाब सुनने के बाद सभी शॉक्ड रह गए थे. अब कियारा के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) को डेट करने की चर्चा जोरों पर है.
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बात करें तो साल 2020 में एक्टर की रहस्यमई तरीके से मौत हो गई थी, जिसकी पहेली आज तक सुलझ नहीं पाई है. वहीं बात कियारा की करें तो बॉलीवुड में फिल्म 'फुगली' से डेब्यू करने वाली कियारा राज मेहता (Raj Mehta) की फिल्म ‘जुग- जुग जियो’ (Jug Jug Jiyo) में नजर आएंगी. उनके साथ वरुण धवन (Varun Dhawan) नजर आएंगे. अनिल और नीतू कपूर भी मुख्य भूमिका में होंगे.
रिपोर्ट्स के अनुसार ये फिल्म शादी पर आधारित होगी. फिल्म सभी सिनेमाघरों में 24 जनवरी 2022 को रिलीज होगी. इसके अलावा ‘गोविंदा नाम मेरा’ में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की गर्लफ्रेंड का किरदार निभाएंगी. इस फिल्म को शशांक खेतान डॉयरेक्टर कर रहे हैं. कियारा के साथ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) भी मुख्य भूमिका में होंगी. कियारा अनीस बजमी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और तब्बू के साथ नजर आएंगी.