दरअसल, कुछ सालों पहले जब जैकी के बेटे टाइगर श्रॉफ अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' को प्रमोट करने अनन्या पांडेय और तारा सुतारिया के साथ द कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे तो शो पर जमकर धमाल मचा था. खासकर जैकी बनकर कृष्णा ने टाइगर के साथ सभी को खूब हंसाया था. जैकी के गेटअप में कृष्ण हूबहू उनके ही तरह दिख रहे थे. इसके अलावा उनका बोलने का अंदाज भी उन्हीं की तरह था.
अपनी एंट्री के वक्त जैकी बने कृष्णा ने वही जुमले का इस्तेमाल किया और सबसे कहते नज़र आए-मेरा बच्चा है तू. लेकिन बच्चा बने किकू शारदा को वो कहते हैं-'हाथी का बच्चा है तू', दरअसल, वह उनके मोटापे का मज़ाक उड़ाते दिखते हैं. इसके अलावा जब उनसे पूछा जाता है कि उनका नाम जग्गू दादा कैसे पड़ा तो वो एक फनी किस्सा सुनाते हुए कहते हैं-मैं जब पैदा हुआ तो मैंने नर्स को कैंची दिखाई और कहा मेरी बच्ची है तू. इसके बाद वो भागते हुए बाहर गई और बोली-दादा पैदा हुआ है, दादा पैदा हुआ है और इस तरह मेरा नाम दादा पड़ गया.