Malaika Arora-Arbaaz Khan Divorce: बात आज मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) की जिन्होंने शादी के 19 सालों बाद तलाक लेकर अपने सभी फैन्स को चौंका दिया था. मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान की शादी साल 1998 में हुई थीं. वहीं साल 2017 आते-आते इनके तलाक की खबर सामने आ गई थी.


आपको बता दें कि मलाइका और अरबाज का एक 19 साल का बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान (Arhaan Khan) है. अरहान खान इन दिनों विदेश में है जहां वो अपनी आगे की पढ़ाई यानी हायरस्टडीज कर रहा है. बहरहाल, हम आपको लिए चलते हैं साल 2016 में जब मलाइका और अरबाज के रिश्तों की तल्खी और तलाक से जुड़ी कई खबरें खूब सुर्खियां बटोरा करती थीं.




 
साल 2016 में ऐसी ही अफवाहों से तंग आकर मलाइका और अरबाज ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी किया था. इस स्टेटमेंट में दो बातें गौर करने वाली थीं. पहली तो ये कि मलाइका और अरबाज ने उन्हें लेकर फैलाई जा रहीं तरह-तरह की खबरों का खंडन किया था. वहीं यह भी माना था कि उनके आपसी रिश्ते कुछ ठीक नहीं हैं. इस ज्वाइंट स्टेटमेंट में लिखा था, ‘कुछ लोग, जो हमारे दोस्त होने का दावा करते हैं और कुछ कथित सोर्स जो हमारे बारे में गलत जानकारियां दे रहे हैं, तो हम कहना चाहेंगे कि यह सही बात नहीं है. सिर्फ इसलिए क्योंकि हम लोग चुप हैं तो इससे किसी को यह अधिकार नहीं मिल जाता कि हमारे बारे में कुछ भी अफवाह फैला दे.’




 
इस ज्वाइंट स्टेटमेंट में मलाइका और अरबाज ने आगे लिखा था, 'हम लोग अब सेपरेट हो चुके हैं लेकिन एक-दूसरे का और एक-दूसरे के परिवारों का बेहद सम्मान करते हैं. ऐसे में हमारा रिश्ता किस ओर जाएगा इसका निर्णय भी हम ही करेंगे.' आपको बता दें कि तलाक लेने के बाद मलाइका जहां एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. वहीं, अरबाज भी इटैलियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.


Arjun Malaika Vacation Photos: मलाइका संग वैकेशन पर अर्जुन कपूर ने दिखाया सुबह उठते ही Bedroom का ये नजारा, तो मलाइका ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीर


पूल में रिलैक्स कर रहीं Malaika Arora को Arjun Kapoor ने इस अंदाज में किया परेशान, आज से पहले नहीं दिखा दोनों का ऐसा रोमांटिक अंदाज