Malaika Arora Angry: जब इस बात से भड़क गई थीं मलाइका अरोड़ा, कहा था- मुझे सलमान खान ने नहीं बनाया, मैं सेल्फ मेड हूं'
Malaika Arora Career: मलाइका को एक बार कहना पड़ा था कि सलमान खान ने उन्हें नहीं बनाया बल्कि वो सेल्फ मेड हैं.

Malaika Arora Reaction: मलाइका अरोड़ा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ के चलते चर्चाओं में रही हैं. आपको बता दें कि मलाइका की शादी साल 1998 में एक्टर अरबाज़ खान से हुई थी. यह शादी पूरे 19 साल चली जिसके बाद अरबाज़ और मलाइका का तलाक हो गया था. इस शादी से मलाइका के घर बेटे अरहान खान का जन्म भी हुआ था. मलाइका को इंडस्ट्री में उनकी बेहतरीन डांसिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है. फिल्म ‘दिल से’ का सॉन्ग ‘छईयां-छईयां’ हो या फिल्म ‘दबंग’ का आइटम नंबर ‘मुन्नी बदनाम हुई’ मलाइका का जादू दर्शकों पर बखूबी चला था.
हालांकि, बावजूद इसके मलाइका को एक बार कहना पड़ा था कि सलमान खान ने उन्हें नहीं बनाया बल्कि वो सेल्फ मेड हैं. असल में बॉलीवुड में ‘ड्रामा क्वीन’ के नाम से फेमस राखी सावंत ने एक बार कहा था कि सलमान खान की फैमिली से जुड़े होने के कारण मलाइका के ऊपर ‘आइटम गर्ल’ का ठप्पा नहीं लगा था लेकिन इससे भी इनकार नहीं किया जा सकता कि उन्हें इंडस्ट्री में ज्यादा मौके इसलिए मिले क्योंकि वो खान फैमिली से जुड़ी हुई थीं.
राखी सावंत के इस बयान पर अपना रिएक्शन देते हुए मलाइका ने भड़कते हुए कहा था, ‘यदि ऐसा होता तो मुझे सलमान खान की हर फिल्म में आइटम नंबर करना चाहिए, खासकर उनमें जिन फिल्मों में सलमान का स्पेशल अपीयरेंस रहता है’. मलाइका ने आगे कहा कि, ‘सलमान खान ने मुझे नहीं बनाया है बल्कि मैं सेल्फ मेड हूं’.
आपको बता दें कि आज अरबाज़ खान और मलाइका दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में सैटल हैं. मलाइका जहां एक्टर अर्जुन कपूर के साथ सीरियस रिलेशन में हैं वहीं, अरबाज़ खान भी इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

