एक्सप्लोरर
जब खुद से 12 साल छोटे Arjun Kapoor को डेट करने पर हुई आलोचना तो 47 साल की Malaika Arora ने यूं दिया था करारा जवाब
तलाकशुदा मलाइका पिछले कुछ सालों से अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं जो कि उनसे तकरीबन 12 साल छोटे हैं.खुद से उम्र में कहीं छोटे अर्जुन को डेट करने के कारण मलाइका कई बार आलोचना की भी शिकार होती रही हैं. इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी.
![जब खुद से 12 साल छोटे Arjun Kapoor को डेट करने पर हुई आलोचना तो 47 साल की Malaika Arora ने यूं दिया था करारा जवाब when malaika arora given befitting reply to those who criticized her for dating arjun kapoor जब खुद से 12 साल छोटे Arjun Kapoor को डेट करने पर हुई आलोचना तो 47 साल की Malaika Arora ने यूं दिया था करारा जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/17005447/arjun.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
47 साल की मलाइका अरोड़ा अपनी परफेक्ट फिटनेस और ग्लैमरस अंदाज़ के कारण सुर्खियों में रहती हैं. इसके अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी अक्सर चर्चा में रहती है. तलाकशुदा मलाइका पिछले कुछ सालों से अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं जो कि उनसे तकरीबन 12 साल छोटे हैं.
खुद से उम्र में कहीं छोटे अर्जुन को डेट करने के कारण मलाइका कई बार आलोचना की भी शिकार होती रही हैं. इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी. मलाइका ने कहा था कि हम जिस समाज में रहते हैं उसमें अगर कहीं उम्रदराज मर्द अगर अपने से उम्र में बहुत छोटी महिला से शादी करता है या उसे डेट करता है तो उसे कूल कहा जाता है लेकिन अगर ऐसा ही कोई महिला करे तो कई तरह के सवाल उठाकर महिला के चरित्र पर सवाल उठाए जाने लगते हैं.
मलाइका ने कहा था कि ये भेदभाव हमेशा रहा है और इसे अभी खत्म होने में काफी समय लगेगा लेकिन इस भेदभाव से उनका दिल टूट जाता है. आपको बता दें कि मलाइका ने 2017 में पति अरबाज खान से तलाक ले लिया था. दोनों की शादी तकरीबन 19 साल चली और फिर दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया था. इन दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अरहान खान है.
![जब खुद से 12 साल छोटे Arjun Kapoor को डेट करने पर हुई आलोचना तो 47 साल की Malaika Arora ने यूं दिया था करारा जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/17005549/arjun1.jpg)
![जब खुद से 12 साल छोटे Arjun Kapoor को डेट करने पर हुई आलोचना तो 47 साल की Malaika Arora ने यूं दिया था करारा जवाब](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/17005703/arjun2.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)