Arbaaz Khan-Malaika Arora Divorce: एक्ट्रेस, डांसर और फिटनेस फ्रीक कही जाने वाली मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) की जोड़ी अब साथ नहीं है. साल 2017 में शादी के 19 सालों बाद मलाइका और अरबाज ने एक दूसरे से तलाक ले लिया था. आज हम आपको मलाइका और अरबाज से जुड़ा एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं. यह बात तब की है जब मलाइका और अरबाज एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का हिस्सा बने थे. इस चैट शो के दौरान मलाइका ने अरबाज और पूरे खान परिवार की जमकर तारीफ की थी. 



Arbaaz Khan-Malaika Arora Relation: जब Arbaaz Khan पर जान छिड़कती थीं Malaika Arora, कहा था- ‘अगले जन्म में भी खान परिवार की बहू बनना चाहूंगी’

 
मलाइका ने कॉफी विथ करण में कहा था कि, पूरा खान परिवार यानी उनका ससुराल बेहद सपोर्टिव है और घर वाले एक दूसरे के साथ बेहद अदब और इज्जत से पेश आते हैं. एक्ट्रेस ने आगे यह भी कहा था कि यदि उन्हें मौका मिलता है तो वे अगले जन्म में भी खान परिवार की बहू बनना चाहेंगीं. बहरहाल, कहते हैं समय बदलते देर नहीं लगती और शायद ऐसा ही कुछ मलाइका और अरबाज के मामले में भी हुआ था. शादी के 19 सालों बाद मलाइका और अरबाज के रास्ते एक दूसरे से जुदा हो गए थे. 




 
कहते हैं कि इन दोनों ही स्टार्स के बीच आपसी मनमुटाव और खींचतान इस कदर बढ़ गई थी कि इनके बीच बातचीत तक बंद हो गई थी. बहरहाल, तलाक के बाद अरबाज और मलाइका दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में खुश हैं. मलाइका जहां एक्टर अर्जुन कपूर के साथ सीरियस रिलेशन में हैं. वहीं, अरबाज खान भी इटैलियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.


एड की शूटिंग के दौरान करीब आए थे Arbaaz Khan-Malaika Arora, 19 साल के रिश्ते का तलाक हुआ अंजाम


क्या Arbaaz Khan से तलाक के बदले Malaika Arora ने लिए थे 15 करोड़ रुपये, एक्ट्रेस ने बताई थी सच्चाई?