अर्जुन कपूर(Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ये बात अब किसी से छिपी नहीं है. लेकिन एक समय वो भी था जब इनके इश्क के चर्चे खूब होते थे, लेकिन दोनों ने इस पर चुप्पी साध रखी थी. वहीं जब 2 साल पहले सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की बर्थडे पार्टी में मलाइका दुल्हन की तरह सज धज कर पहुंची तो लोगों ने इस पर खूब कमेंट किए थे. उन्हें लग रहा था कि दोनों का रिश्ता तय होने वाला है और जल्द ही शादी की अनाउंसमेंट भी हो जाएगी. लेकिन सवाल यह है कि जब इस बर्थडे पार्टी की थीम वेस्टर्न थी तो भला मलाइका ट्रेडिशनल वियर में क्यों पहुंचीं. क्या वो अर्जुन कपूर को इम्प्रेस करना चाहती थीं.


चलिए बताते हैं क्या था पूरा मामला


साल 2019 में सोनम ने अपने घर पर बर्थडे पार्टी दी थी जिसमें बॉलीवुड से खास लोगं को इन्वाइट किया गया था. जाहिर है उन खास लोगों में मलाइका का नाम शामिल होना ही था. क्योंकि उस वक्त अर्जुन कपूर और मलाइका के प्यार के किस्से चरम पर थे. भले ही दोनों अपने मुंह से कुछ न कह रहे थे लेकिन सभी को पता था कि कुछ न कुछ तो जरुर पक रहा है. उस पर जब दुल्हन की तरह सजी धजी मलाइका उनके घर पहुंची तो लोगों के तरह तरह के कयास लगाने शुरु कर दिया जबकि बात कुछ और ही थी.



source - instagram

शादी से सीधे पार्टी में पहुंची थीं मलाइका


दरअसल, हुआ ये था कि मलाइका को इस पार्टी से पहले एक शादी अटेंड करनी थी. लिहाज़ा वो शादी में ट्रेडिशनल अंदाज़ में पहुंची थीं. उन्होंने व्हाइट और गोल्डन डिज़ाइनर साड़ी पहनी थी जिस पर रेड कलर के बड़े बड़े फूल प्रिंट थे. साड़ी बेहद खूबसूरत थी और मलाइका पर ये काफी जच रही थी. इसके साथ उन्होंने हैवी नेकलेस और मांग टीका भी कैरी किया था. चूंकि शादी अटेंड करने के बाद उन्हें सीधे पार्टी में पहुंचना था लिहाज़ा वो इसी अटायर में यहां पहुंच गईं. और लोगों ने तरह तरह की बातें बनाना शुरु कर दिया. खैर जो भी हो अर्जुन कपूर तो उन्हें देख घायल हो ही गए होंगे.    


ये भी पढ़ेंः जिस फिल्म के लिए Bhumi Pednekar ने बढ़ाया था 27 किलो वज़न, 6 साल बाद उसी सेट पर वापस पहुंचीं एक्ट्रेस