जब Urmila Matondkar से इस बात पर चिढ़ गई थीं Manisha Koirala, फिल्म में काम करने से कर दिया था मना!
हर बड़ा सितारा रामू के साथ काम करना चाहता था हालांकि सितारों के चयन में रामू खुद काफी चूज़ी थे और गिने-चुने एक्टर/एक्ट्रेसेस को अपनी फिल्मों में लेते थे. उनकी फेवरेट एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर थीं और रामू उन्हें हर फिल्म में लेना चाहते थे.
अपनी फिल्ममेकिंग स्टाइल के लिए बॉलीवुड में मशहूर रहे राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने सत्या, कंपनी, सरकार, सरकार राज जैसी कई फ़िल्में बनाकर दर्शकों का दिल जीता है. 1990-2000 के दशक में उनकी फिल्म मेकिंग का बोलबाला था. हर बड़ा सितारा उनके साथ काम करना चाहता था हालांकि सितारों के चयन में रामू खुद काफी चूज़ी थे और गिने-चुने एक्टर/एक्ट्रेसेस को अपनी फिल्मों में लेते थे. उनकी फेवरेट एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर थीं और रामू उन्हें हर फिल्म में लेना चाहते थे.
ऐसी ही एक फिल्म में उन्होंने उर्मिला के साथ उस दौर की हिट एक्ट्रेस मनीषा कोइराला को कास्ट करने की योजना बनाई. रामू मनीषा के पास फिल्म का ऑफर लेकर गए और उन्हें बताया कि फिल्म में वह हीरो की पत्नी के रोल में होंगी. पत्नी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर में पड़ जाता और पति की गर्लफ्रेंड का रोल उर्मिला निभाएंगी. उर्मिला को रामू ने ज्यादा ग्लैमरस रोल दिया और इसी बात से मनीषा चिढ़ गईं. उन्होंने रामू की इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया और आखिरकार ये फिल्म डिब्बा बंद हो गई.
वहीं, उर्मिला की बात करें तो उनका करियर संभालने का श्रेय रामगोपाल वर्मा को ही जाता है. उर्मिला को रंगीला में कास्ट कर रामू ने रातों रात उनकी किस्मत बदल दी थी. इसके बाद भूत, कौन, दौड़, मस्त, प्यार तूने क्या किया जैसी फिल्मों में भी रामू ने केवल उर्मिला को ही लिया. उर्मिला भी केवल रामू की फिल्मों में ही काम करने लगीं और इस चक्कर में उन्होंने कई बड़े अन्य फिल्ममेकर्स की फ़िल्में ठुकरा दीं जिससे उनके करियर को बाद में नुकसान हुआ. बाद में उन्हें किसी फिल्म मेकर ने फिल्म नहीं दी और उनका करियर बर्बाद हो गया.