...जब Urmila Matondkar का बेहतर रोल देख चिढ़ी Manisha Koirala, Ram Gopal Verma की फिल्म में काम करने से कर दिया था इनकार!
रामगोपाल वर्मा एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे. इस फिल्म में दो हीरोइंस को लिया जाना था, पहली थीं मनीषा कोइराला और दूसरी एक्ट्रेस थीं रामगोपाल वर्मा की पसंदीदा उर्मिला मातोंडकर.
![...जब Urmila Matondkar का बेहतर रोल देख चिढ़ी Manisha Koirala, Ram Gopal Verma की फिल्म में काम करने से कर दिया था इनकार! when manisha koirala rejects ramgopal verma's movie offer due to urmila matondkar's better role ...जब Urmila Matondkar का बेहतर रोल देख चिढ़ी Manisha Koirala, Ram Gopal Verma की फिल्म में काम करने से कर दिया था इनकार!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/06002246/3a2e9222-8bbf-4234-aea6-7896db3ce62c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अपने समय के चोटी के डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्म दी हैं. एक समय ऐसा हुआ करता था जब एक्टर -एक्ट्रेस रामगोपाल वर्मा के साथ किसी भी कीमत पर फिल्म करने के लिए तैयार रहते थे. हालांकि, उस दौर में भी रामू को ‘ना’ कहने वाले लोग मौजूद थे. जी हां, यह किस्सा रामगोपाल वर्मा और अपने समय की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मनीषा कोइराला से जुड़ा हुआ है.
दरअसल, रामगोपाल वर्मा एक्ट्रेस मनीषा कोइराला के साथ एक फिल्म बनाना चाहते थे. इस फिल्म में दो हीरोइंस को लिया जाना था, पहली थीं मनीषा कोइराला और दूसरी एक्ट्रेस थीं रामगोपाल वर्मा की पसंदीदा उर्मिला मातोंडकर.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सारी कहानी यही से शुरू होती है, रामगोपाल चाहते थे कि इस फिल्म में मनीषा तो हीरो की वाइफ का रोल निभाएं लेकिन उर्मिला के हिस्से में आता एक बेहद ग्लैमरस रोल. बताया जाता है कि रामगोपाल चाहते थे कि उर्मिला फिल्म में अपने ग्लैमरस किरदार से मनीषा के पति को रिझाएं.
हालांकि, जब यह बात मनीषा को पता चली तो उन्होंने फिल्म ही करने से मना कर दिया और इस तरह रामगोपाल की यह फिल्म अधूरी ही रह गई. आपको बता दें कि रामगोपाल वर्मा, ‘सत्या’, ‘रंगीला’ और ‘सरकार’ जैसी माइलस्टोन फ़िल्में बना चुके हैं यही नहीं आज के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी कभी रामगोपाल वर्मा के असिस्टेंट रह चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)