बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा अब फिल्मों से दूर हैं. नेहा ने 2006 में मनोज बाजपेयी के साथ शादी कर फिल्मों को अलविदा कह दिया था.उन्होंने अपने छोटे से फ़िल्मी करियर में , होगी प्यार की जीत , फिजा और कोई मेरे दिल में है जैसी गिनी-चुनी फिल्मों में काम किया था. नेहा का फ़िल्मी करियर फ्लॉप साबित हुआ था और इस बीच शादी और फिर 2011 में मां बनने के बाद वह बॉलीवुड से गायब ही हो गईं.
एक इंटरव्यू में कुछ साल पहले नेहा ने कई राज़ खोले थे. उन्होंने कहा था कि मनोज बाजपेयी जैसे सेलेब की पत्नी होने के नाते वह एक्टिंग के लिए पैशनेट हैं लेकिन वह काम के लिए प्रोड्यूसर्स के पीछे नहीं भाग सकती हैं. वह चाहती हैं कि अच्छे ऑफर खुद उनके पास चलकर आएं.
इस इंटरव्यू में नेहा ने अपने नाम के बदलने के फैसले पर भी बात की थी. उन्होंने कहा था कि वह जब इंडस्ट्री में नई आई थीं तो उनपर नाम बदलने का दबाव बनाया गया था. वह कभी नहीं चाहती थीं कि उनका असली नाम जो कि शबाना रज़ा था, उसे बदला जाए और नेहा किया जाए. नेहा ने कहा, मैं कभी नेहा नहीं थी, मैं हमेशा से शबाना थी लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी. जब मैंने इंडस्ट्री में कदम रखा था तो मैं काफी मैच्योर थी, मैं सब चीजों को अच्छी तरह समझती थी लेकिन इस बात को अब अच्छे से समझ पाई हूं.यह बहुत ही दुखद था. किसी ने मेरी बात नहीं सुनी जब मैं अपना असली नाम वापस पाना चाहती थी. मैं अपनी पहचान खो चुकी थी और उसे वापस पाना चाहती थी. आपको बता दें कि करीब से डेब्यू करते समय डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा ने एक्ट्रेस का नाम शबाना रज़ा से नेहा कर दिया था.