Mira Rajput ने किया था खुलासा, इस वजह से टूट सकती है Shahid Kapoor के साथ उनकी शादी
बॉलीवुड (Bollywood) के सबसे क्यूट और परफेक्ट कपल्स की लिस्ट में शामिल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते हैं. दोनों ने 7 जुलाई, 2015 को एक-दूसरे के साथ शादी की थी.
![Mira Rajput ने किया था खुलासा, इस वजह से टूट सकती है Shahid Kapoor के साथ उनकी शादी when Mira Rajput talk about her relationship with Shahid Kapoor in one interview Mira Rajput ने किया था खुलासा, इस वजह से टूट सकती है Shahid Kapoor के साथ उनकी शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/16/ba4f520fddb12d8c71096b5cff85c087_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के 'कबीर सिंह' यानी शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने साल 2015 में मीरा राजपूत (Mira Rajput) के साथ अरेंज मैरिज की थी. तभी से मीरा और शाहिद की जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में शामिल है. अक्सर दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. वहीं, मीरा राजपूत ने एक इंटरव्यू के दौरान शाहिद के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की थी.
View this post on Instagram
दरअसल, जब एक इंटरव्यू में मीरा राजपूत से पूछा गया कि 'अगर कभी आपकी शादी टूटी तो क्या वजह हो सकती है उसकी?' इस सवाल पर मीरा ने बिना हिचकिचाते हुए कहा कि- 'मेरे ससुराल वाले हमारे बीच में कभी नहीं आते, ना ही हम दोनों बोर हैं. हमारी सेक्स लाइफ भी अच्छी है. इसके बाद शाहिद अगर कभी मुझे धोखा देंगे तब ही हमारी शादी टूट सकती है.'
View this post on Instagram
इसके अलावा इंटरव्यू में मीरा राजपूत ने ये भी खुलासा किया कि -'शाहिद के घर से जब रिश्ता आया था तब उनकी मां को लगा कि शाहिद के छोटे भाई रुहान का रिश्ता लेकर आएं हैं, क्योंकि मीरा और शाहिद की उम्र में 12 साल का फर्क था.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि शाहिद और मीरा एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, दोनों ने परिवार वालों की मर्जी से साल 2015 में दिल्ली में शादी की थी. पहली ही मुलाकात में दोनों 7 घंटे तक लगातार बातें करते रहे थे. आज शाहिद और मीरा दो बच्चों के माता-पिता हैं. बेटी मीशा और बेटा जै़न.
यह भी पढ़ेंः
जब एक फैन ने ही जड़ दिया था Salman Khan की कमर पर डंडा, बुलानी पड़ी थी पुलिस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)