एक्सप्लोरर
Advertisement
Mohammed Rafi के बच्चों को उनसे थी बस एक शिकायत, जानिए क्या थी वह?
इसमें शक नहीं कि रफी साहब अपने काम में इतने मशरूफ़ रहते थे कि उन्हें परिवार के लिए कम समय मिल पाता था लेकिन जब भी वक्त मिलता था, वह उसे अपने परिवार के साथ बिताना ही पसंद करते थे.
मोहम्मद रफ़ी का नाम लेते ही उनकी दिल जीतने वाली आवाज़ का ख्याल अपने आप ही आ जाता है. आपको बता दें कि रफी साहब ने 13 साल की उम्र से सिंगिंग शुरू कर दी थी. उन्होंने इतनी कम उम्र में अपने ज़माने के दिग्गज अभिनेता-सिंगर कुंदन लाल सहगल के साथ लाहौर में परफॉर्म किया था. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और तकरीबन 7400 गाने गाकर हिंदी सिनेमा के इतिहास में अमर हो गए.
इसमें शक नहीं कि रफी साहब अपने काम में इतने मशरूफ़ रहते थे कि उन्हें परिवार के लिए कम समय मिल पाता था लेकिन जब भी वक्त मिलता था, वह उसे अपने परिवार के साथ बिताना ही पसंद करते थे. मोहम्मद रफी की पत्नी बिलकिस रफी का एक इंटरव्यू खूब चर्चा में आया था. इस इंटरव्यू में बिलकिस ने कहा था, 'बच्चों को अपने अब्बा से बस एक शिकायत रहती थी कि वो उन्हें रिकॉर्डिंग्स, फंक्शन या फिल्मों की शूटिंग दिखाने लेकर नहीं जाते. अगर रफी साहब बच्चों के साथ फिल्म देखने जाते थे तो तब पहुँचते थे जब फिल्म शुरू हो चुकी होती थी और फिल्म खत्म होने से पहले ही वहां से निकल पड़ते थे.'
'बच्चों को शिकायत होती थी कि उन्हें पता ही नहीं होता था कि फिल्म शुरू कहां से हुई और खत्म कहां पर? दरअसल, रफी साहब को किसी भी तरह की पब्लिसिटी पसंद नहीं थी और इस बात से बच्चों को चिढ़ होती थी. हालांकि, इन छोटी-मोटी शिकायतों को दरकिनार कर दें तो बच्चे अपने अब्बा पर जान चिढ़कते थे और उनकी बहुत इज्जत करते थे.वह रफ़ी साहब जैसे पिता मिलने पर भगवान का शुक्रिया अदा करना नहीं भूलते थे.'
बिलकिस ने आगे कहा था, 'रफी साहब बेहद साधारण इंसान थे, उनकी दुनिया उनके बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती थी. वह रिकॉर्डिंग से घर आते और घर से रिकॉर्डिंग के लिए जाते, यही उनका शेड्यूल था. वह बच्चों को किसी चीज़ की कमी नहीं होने देते थे.' रफी साहब का 31 जुलाई, 1980 को निधन हो गया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion