नीना गुप्ता (Neena Gupt) आज अपने करियर में दूसरी पारी की शुरुआत कर चुकी हैं. बधाई में उन्हें जिस तरह पसंद किया गया आज वो एक बार फिर सभी के दिलों पर राज कर रही हैं. उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प रही है. साल 1989 में नीना गुप्ता वेस्टइंडीज के फेमस क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स को डेट कर रही थीं और बिना शादी किए ही वो एक बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba gupta) की मां बनीं. उस दौर में नीना गुप्ता काफी मजबूत शख्सियत थीं और आज भी हैं, लेकिन बेटी के लिए उन्होंने खुद को थोड़ा बदला. उन्होंने खुद बेटी को ये राय दी थी कि कभी वो गलतियां मत दोहराना जो मैंने की थी. 


शादी को बताया था जरूरी


खुद भले ही नीना गुप्ता बिन शादी के मां बनीं लेकिन भारत में शादी का क्या महत्व है और वो उन्होंने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को काफी अच्छे से समझाया था. एक इंटरव्यू में मसाबा ने खुद कहा था कि उनकी मां उनके लिए काफी काफी रूढ़िवादी रही हैं. उन्होंने एक बार मसाबा को कहा था- समाज में इज्जत पानी है तो शादी जरूर करना और वो मत करना जो मैंने अपनी जिदंगी में किया. सिर्फ यही नहीं नीना गुप्ता ने तो बेटी मसाबा को लिव इन में भी रहने से इंकार कर दिया था. 




2008 में नीना गुप्ता ने की थी शादी 


नीना 1989 में मां बनी थीं और बाद में उन्होंने अकेले ही मसाबा को पाला. लेकिन 2008 में पहली बार उनके मन में शादी का ख्याल आया था. उस वक्त नीना गुप्ता की उम्र तकरीबन 50 साल के करीब रही होगी. उन्होंने विवेक मेहरा से शादी का फैसला लिया था और जब इसकी जानकारी बेटी मसाबा को दी तो वो भी काफी हैरान रह गई थीं. लेकिन उन्होने बेटी को समझाया और मसाबा भी मां की खुशी में शामिल हुई थीं.


यह भी पढ़ेः


जब Sussanne ने कहा था- Hrithik Roshan के बिना अपनी जिंदगी के बारे में सोच भी नहीं सकती