Neena Gupta ने बेटी Masaba से कहा था- तुम ऐसी शक्ल और बॉडी के साथ इंडिया में आलिया की तरह हीरोइन नहीं बन पाओगी
Neena Gupta News: हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता ने अपनी बेटी मसाबा को लेकर बड़ी बात कह दी. नीना ने बताया है कि उनकी बेटी हीरोइन बनना चाहती थी लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना किया. इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई है.
हिन्दी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री नीना गुप्ता अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान ने उन्होंने अपनी बेटी मसाबा को लेकर बड़ी बात कह दी. नीना ने कहा कि “मैंने मसाबा को समझाया है कि वो एक्ट्रेस नहीं बन सकती है.”
नीना ने बताई असल वजह
दरअसल मसाबा गुप्ता एक्ट्रेस बनना चाहती है जिसका जिक्र उन्होंने अपनी मां से किया था. एक इंटरव्यू के दौरान इसका खुलासा करते हुए नीना ने कहा कि “मैंने उसे समझाया कि अगर तुम एक्ट्रेस बनना चाहती हो तो विदेश जाकर कोशिश करो, क्योंकि तुम्हारी जैसी शक्ल और बॉडी है उससे भारत में तुम्हें बहुत कम रोल ही मिल पाएंगे. यहां रहकर तुम कभी हेमा मालिनी और आलिया की तरह हीरोइन नहीं बन पाओगी.”
नेटफ्लिक्स की सीरीज में काम कर चुकी है मसाबा
हालांकि मसाबा नेटफ्लिक्स की एक सीरीज से एक्टिंग में डेब्यू कर चुकीं है. ‘मसाबा-मसाबा’ नाम की ये सीरीज उनकी खुद की जिन्दगी पर आधारित है, जिसमें उन्होंने अपनी जिन्दगी के बारे में बताया था.
नीना ने ही की है मसाबा की परवरिश
दरअसल मसाबा नीना गुप्ता और क्रिकेटर विवियन रिचर्ड की बेटी हैं. पर उनकी परवरिश मां ने ही की है. नीना ने कभी उनके पालन-पोषण के लिए किसी से पैसे नहीं मांगे. नीना की माने तो उन्हें पूरा भरोसा था कि वो कुछ ना कुछ कर लेंगी, उन्होंने कहा कि “मुझे काम करने में शर्म नहीं आती, अगर झाड़ू लगाना पड़ा तो वो उससे भी पीछे नहीं हटेगीं.”
कास्टिंग काउच का करना पड़ा सामना
अपनी बायोग्राफी ‘सच कहूं’ में उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. नीना ने बताया था कि इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच मौजूद है, लेकिन उन्हें कभी इससे गुजरना नहीं पड़ा.
यह भी पढ़ें-