जब प्रेग्नेंट थीं Neena Gupta तो Satish Kaushik ने जताई थी अभिनेत्री से शादी की इच्छा, सालों बाद एक्ट्रेस ने किया खुलासा
Neena Gupta Autobiography: एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी लॉन्च की है. जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए हैं.
नीना गुप्ता(Neena Gupta) ने हाल ही में अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘Sach Kahun Toh’ लॉन्च की है. जिसमें उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज़ खोले हैं जो अब तक केवल उन्हीं के सीने में दफन थे. विवियन रिचर्ड्स(Vivian Richards) संग उनका रिश्ता, बेटी मसाबा गुप्ता(Masaba Gupta) का जन्म और 49 की उम्र में विवेक मेहरा(Vivek Mehra) संग शादी का फैसला. सभी के बारे में नीना गुप्ता ने काफी कुछ इस किताब में कहा है. ये सभी खुलासे फैंस के लिए काफी हैरान करने वाले भी है. जिनमें से एक ये भी है कि जब नीना गुप्ता प्रेग्नेंट थीं और मसाबा(Masaba) को जन्म देने वाली थीं तो उनके दोस्त व निर्माता निर्देशक सतीश कौशिक(Satish Kaushik) ने उन्हें शादी का प्रस्ताव दिया था.
सतीश कौशिक ने कही थी ये बात
मीडिया रिपोर्ट्स में छपी खबरों के मुताबिक नीना गुप्ता क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहते हुए प्रेग्नेंट हुई थीं और फिर दोनों अलग हो गए. उस वक्त सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता को शादी के लिए प्रपोज़ किया था. और मसाबा को अपना नाम देने के लिए भी तैयार हो गए थे. हालांकि नीना ने अकेले ही रहना स्वीकार किया और बेटी को जन्म देने के बाद मसाबा की परवरिश अकेले ही की.
50 की उम्र में नीना गुप्ता ने की थी शादी
एक्ट्रेस नीना गुप्ता फिलहाल 62 साल की हैं. और जब वो 50 की होने वाली थीं तो उन्हें जिंदगी में फिर से प्यार हुआ और उन्होंने शादी की इच्छा बेटी के सामने जाहिर की थी. 49 साल की उम्र में नीना गुप्ता ने 2008 में विवेक मेहरा से शादी की. और आज वो अपने खुशहाल परिवार में बेहद खुश हैं. निजी जिंदगी की तरह ही किस्मत ने उनके करियर को भी दूसरा मौका दिया. फिलहाल उनके पास ढेरों प्रोजेक्ट्स हैं. साल 2018 में बधाई हो से छाने के बाद नीना गुप्ता ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. वो शुभ मंगल ज्यादा सावधान और पंचायत वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं. उनके अपकिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्द ही अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखाई देंगीं.
ये भी पढ़ेंः 20 Years Of Lagaan: आमिर खान ने कहा- हम हर सुबह चार बजे लोकेशन पर पहुंचते थे, गायत्री मंत्र सुनना आदत हो गई थी