When Neetu Kapoor Cried on the Set of Yaarana: बॉलीवुड गलियारों में पुराने किस्से अक्सर गूंजते रहते हैं. जो उस दौर की यादें जिंदा कर देते हैं. एक ऐसा ही किस्सा है नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का. जो कहीं ना कहीं जुड़ा है ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से भी. ये उन दिनों की बात है जब नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) एक साथ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म थी याराना. और शूट होना था इस फिल्म का सुपरहिट गाना – ‘सारा जमाना हसीनों का दीवाना’. इस गाने में अमिताभ और नीतू दोनों का ही होना जरूरी था. लेकिन गाना आधा ही हुआ था कि अमिताभ बच्चन की एक आवाज पर नीतू कपूर को कोलकाता से मुंबई भेज दिया गया और केवल इस गाने के आधे हिस्से में ही नीतू कपूर नजर आईं लेकिन आखिर वो वजह क्या थी...चलिए बताते हैं आपको.
जब सेट पर ही रोने लगीं नीतू कपूर
एक इंटरव्यू में नीतू कपूर ने खुद ये दिलचस्प किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया था कि फिल्म के हिट गाने का सेट कोलकाता में लगा था लिहाजा शूटिंग के लिए वो सभी कोलकाता में थे. उस वक्त नीतू कपूर की ऋषि कपूर से सगाई हो चुकी थी और वो उनसे दूर नहीं जाना चाहती थीं लेकिन शूटिंग के लिए उन्हें जाना पड़ा. तब शूटिंग से पहले अमिताभ और नीतू कपूर साथ बैठे थे और नीतू ने रोना शुरु कर दिया. ये देख अमिताभ ने पूछा कि वो क्यों रो रही हैं तब नीतू कपूर ने बताया कि वो वापस जाना चाहती हैं. इस पर अमिताभ ने जवाब दिया कि वो जरूर जाएंगीं. और उन्होंने तुरंत ही प्रोड्यूसर से बात की और कहा कि नीतू कपूर की टिकट का इंतजाम किया जाए और वो नीतू के बिना ही गाने को शूट कर लेंगे. यही कारण है कि नीतू इस गाने के केवल आधे हिस्से में ही नजर आती हैं.
ऋषि और नीतू के करीब हैं अमिताभ
अमिताभ बच्चन नीतू कपूर और ऋषि कपूर के काफी करीब थे. ऋषि कपूर के निधन पर भी उन्होंने दुख जताया था. दोनों ने साथ में काफी काम किया. दोनों को आखिरी बार 102 नॉट आउट में देखा गया था.
ये भी पढेंः बच्चों के साथ घर में पूजा करती नज़र आईं Shilpa Shetty, कहीं नहीं दिखे Raj Kundra