जब शूटिंग के दौरान Nora Fatehi ने कहा, आज से मैं बहनजी हूं, जानिए क्या था सबका रिएक्शन?
नोरा ने विकी के साथ म्यूजिक वीडियो 'पछताओगे' की शूटिंग का एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि सेट पर ज्यादातर लोग पंजाबी थे और सभी एक-दूसरे को पाजी कहकर बुलाते थे.नोरा इस बात से इरिटेट हो गईं.
बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर्स में से एक नोरा फतेही(Nora Fatehi) कई बार अपने गानों और फिल्मों के प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो में शिरकत कर चुकी हैं. इसी शो से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह विकी कौशल के साथ अपने गाने 'पछताओगे' को प्रमोट करने पहुंचीं थीं. इस दौरान नोरा ने अपने हिंदी बोलने के क्यूट अंदाज से सबका दिल जीत लिया था. इसके अलावा कपिल ने भी उनकी खूब टांग खींची थी और पूछा था कि क्या आपने कभी टिंडा खाया है? नोरा ने कहा कि वो ऐसी कोई सब्जी के बारे में नहीं जानती हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह जिस सब्जी का नाम ठीक से उच्चारित नहीं कर पाती हैं, वो नहीं खाती हैं. इसके अलावा नोरा ने विकी के साथ म्यूजिक वीडियो 'पछताओगे' की शूटिंग का एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए एक किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि सेट पर ज्यादातर लोग पंजाबी थे और सभी एक-दूसरे को पाजी कहकर बुलाते थे.
नोरा इस बात से इरिटेट हो गईं और उन्होंने सेट पर मौजूद हर शख्स से कहा कि वो उन्हें बहनजी बुलाएं. ये सुनकर सब हैरान रह गए और उन्होंने कहा कि वह नोरा को नोरा बहनजी कहकर नहीं बुलाएंगे तो नोरा ने कहा कि फिर उन्हें भी सबकी तरह नोरा पाजी कहा जाए. नोरा ने इस दौरान बचपन का एक किस्सा भी शेयर किया और कहा कि बचपन में उन्हें डांस करने पर मां से बेहद डांट पड़ती थी.वो अपना कमरा बंद कर डांस करती थीं तभी मां उन्हें देख लेती थीं तो उन्हें कभी डांस ना करने की सलाह देती थीं.