जब सिंगर Badshah ने टेक दिए थे Nora Fatehi की ज़िद के आगे घुटने, ज़मीन पर लेटकर किया था Garmi Song का हुकस्टेप
Bollywood:आज भी अगर किसी इवेंट में नोरा जाती हैं उनसे इस गाने पर डांस कि डिमांड की जाती हैं. लेकिन एक बार ऐसा भी हुआ जब नोरा किसी के पीछे इस हुक स्टेप को करवाने के लिए पड़ गई थीं. वो शख्स से सिंगर और रैपर बादशाह(Badshah)
![जब सिंगर Badshah ने टेक दिए थे Nora Fatehi की ज़िद के आगे घुटने, ज़मीन पर लेटकर किया था Garmi Song का हुकस्टेप When Nora Fatehi did insistence from Singer Badshah To did a hookstep of Garmi Song जब सिंगर Badshah ने टेक दिए थे Nora Fatehi की ज़िद के आगे घुटने, ज़मीन पर लेटकर किया था Garmi Song का हुकस्टेप](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/10142834/Badshah.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोरा फतेही(Nora Fatehi) का हाल ही में नया गाना छोड़ देंगे रिलीज़ हुआ है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. वैसे इससे पहले भी नोरा के जितने भी गाने आए. एक से बढ़कर एक हिट हुआ है. ऐसा ही एक गाना था स्ट्रीट डांसर(Street Dancer) फिल्म का गर्मी सॉन्ग(Garmi Song) जिसका हुकस्टेप खूब पॉपुलर हुआ था. आज भी अगर किसी इवेंट में नोरा जाती हैं उनसे इस गाने पर डांस कि डिमांड की जाती हैं. लेकिन एक बार ऐसा भी हुआ जब नोरा किसी के पीछे इस हुक स्टेप को करवाने के लिए पड़ गई थीं. वो शख्स से सिंगर और रैपर बादशाह(Badshah).
बादशाह को माननी पड़ी थी नोरा की ज़िद
नोरा फतेही इस स्टेप को बादशाह से करवाना चाहती थीं. और उनकी ज़िद भी ऐसी कि वो जहां भी बादशाह जाते वहीं पहुंच जाती और उन्हें हुकस्टेप करने की बात याद दिलाती. आखिरकार नोरा की ज़िद के आगे बादशाह को घुटने टेकने ही पड़े और उन्होंने इस स्टेप को ज़मीन पर लेटकर कुछ इस तरह से किया कि देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
बेहतरीन डांसर नोरा फतेही और सिंगर बादशाह का ये वीडियो लोगों का काफी पसंद आया था. यही कारण है कि इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ 36 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
जल्द बादशाह का नया गाना होगा रिलीज़
4 फरवरी को नोरा फतेही और एहान भट्ट का छोड़ देंगे गाना रिलीज़ हुआ है जिसे गाया है परंपरा टंडन ने. गाना काफी खूबसूरत है जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. एक दिन में ही इस गाने को 2 करोड़ 35 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं बात करें सिंगर बादशाह की तो जल्द ही वो भी अपना नया गाना लेकर आने वाले हैं. इस बार वो शहनाज़ गिल के साथ नज़र आएंगे. हाल ही में इस गाने की शूटिंग कश्मीर की वादियों में की गई.
ये भी पढ़ें ः रिश्ता टूटा तो Shilpa Shetty ने कहा था- Akshay Kumar ने मेरा इस्तेमाल किया और फिर छोड़ दिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)