नोरा फतेही(Nora Fatehi) के डांस के बारे में हम क्या कहें जब ये हसीना डांस करती हैं तो इन पर से नज़रें हटाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन भी हो जाता है. डांस ही है जिनकी वजह से नोरा को भारत में ये पहचान मिली और आज वो बुलंदियों के शिखर पर हैं. भले ही नोरा का डांस(Nora Fatehi Dance) लोगों को कितना ही पसंद क्यों न आता हो लेकिन क्या आप जानते हैं कि नोरा के घरवालों ने कभी भी उनका डांस सपोर्ट नहीं किया है. जी हां...बल्कि उन्होंने हमेशा नोरा को इन सब चीज़ों से दूर रहने को कहा. 



परिवार से नहीं मिला सपोर्ट


नोरा फतेही ने एक चैट शो में बताया था कि उन्हें बचपन से ही डांस का बहुत शौक था. वो घर में छिपकर डांस करती थीं क्योंकि उनके घर में किसी को भी उनका डांस करना पसंद नहीं था. बल्कि हमेशा ही उनके डांस का विरोध किया जाता था. कई बार नोरा की मां ने उन्हें डांस करते हुए पकड़ा और खूब डांट खिलाई थी. लेकिन नोरा ने ठान लिया था कि यही उनका सपना है जिसे वो पूरा करके जरुर दिखाएंगी. जब डांस के प्रति अपने जुनून और शौक के बारे में नोरा ने अपने पिता से बात की थी तो उन्हें बदले में सपोर्ट नहीं बल्कि काफी निराशा भरा जवाब मिला था. तब नोरा के पापा ने कहा था कि उन्हें इन सपनों के बारे में नहीं सोचना चाहिए बल्कि उसे भूल जाना चाहिए. 


नोरा ने हमेशा याद रखा अपना सपना



भले ही नोरा को घर से परिवार से समर्थन नहीं मिला लेकिन उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी और हमेशा एक ही दिशा में चलती रहीं वो थी उनकी सपनों की दिशा. उन्होंने भारत आने के बारे में सोचा क्योंकि उन्हें लगा कि यहां ढेरों मौके हैं लिहाजा उन्होंने बैग पैक किया और थोड़ी सी रकम लेकर इंडिया चली आईं. उन्होंने खूब स्ट्रगल किया और आज उन्हें वो सब हासिल हो चुका है जो उन्हें चाहिए था. 


ये भी पढ़ेंः Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अब भिड़े के नाम से ही पहचाने जाते हैं मंदार चंदवादकर, इसी नाम से अपने एरिया में हो गए हैं मशहूर