बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस और डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) के एक से बढ़कर एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नोरा अपने ऊपर ही फिल्माए गए गाने नाह गोरिए (Naah Goriye) पर धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं.


 


दिलचस्प बात ये है कि नोरा एक पार्क में ही इस गाने पर बिंदास थिरक रही हैं. डांस में उनकी बेफ़िक्री और एक्सप्रेशन कमाल के हैं. आपको बता दें कि कुछ सालों पहले इसी गाने से नोरा का करियर उठना शुरू हुआ था, इससे पहले उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली थी लेकिन हार्डी संधू के साथ आए इस गाने ने उन्हें रातों रात मशहूर कर दिया. नोरा के आनेवाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो हाल ही में उनपर फिल्माया गया एक म्यूजिक वीडियो छोड़ देंगे रिलीज़ हो गया है.



इस गाने में नोरा बदले की आग में जलती दिखाई दे रही हैं और अपने प्रेमी से वह बदला लेकर उसका खेल खत्म कर देती हैं. गाने में नोरा के तेवर और उनके डांस की काफी तारीफ हो रही है. इस म्यूजिक वीडियो के अलावा नोरा इस साल रिलीज़ होने वाली फिल्म 'भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया' में नज़र आएंगी जिसमें उनका किरदार एक जासूस का होगा.इस फिल्म में अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य किरदारों में दिखेंगे.