एक्सप्लोरर
Advertisement
पत्नी को चोरी-छिपे हॉस्टल में अपने साथ रखते थे Pankaj Tripathi, जानिए राज़ खुलने पर क्या हुआ था?
मिर्ज़ापुर, लूडो और हाल ही में रिलीज हुई कागज में नज़र आए पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग का लोहा हर कोई मान रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ भी कम फ़िल्मी नहीं है.
एक्टर पंकज त्रिपाठी ने पिछले साल अपने निजी जीवन से जुड़ा एक किस्सा कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो 'द कपिल शर्मा शो' में सुनाया था. दरअसल, शो के दौरान कपिल शर्मा ने पंकज से पूछा था कि, 'ऐसा सुना है कि आप ब्वॉयज होस्टल में अपनी पत्नी मृदुला के साथ रहते थे ? और आपकी पत्नी मूछें लगाकर रहती थीं ताकि कोई उन्हें पहचान ना पाए. कपिल के इस सवाल के जवाब में पंकज ने तब कहा था, ' हां यह सच है मेरी शादी, पढ़ाई (एनएसडी) ख़त्म होने से पहले ही हो गई थी, ऐसे में मेरी वाइफ और मैं साथ-साथ होस्टल में रहते थे. हालांकि, उनके मूंछ लगाकर घूमने वाली बात में सच्चाई नहीं है'.
पंकज आगे बताते हैं कि, 'होस्टल में अक्सर लड़के कम कपड़ों में ही घूमते हैं लेकिन जब यह पता चला कि मेरी पत्नी वहां हैं तो लोगों ने ना सिर्फ अच्छे कपड़े पहनना बल्कि अच्छे व्यवहार का भी ख़ास ख़याल रखना शुरू कर दिया था'. हालांकि, जल्द ही होस्टल के वार्डन को यह पता चल गया था कि हम यहां साथ रह रहे हैं, जिसके बाद एक दिन मुझे बुलाकर पूछ ही लिया गया कि, 'किराए का घर कब ले रहे हो ?'
पंकज ने कपिल के शो में एक और बड़ा खुलासा किया था. कपिल के अनुसार कॉलेज के दिनों में वह स्टूडेंट पॉलिटिक्स में बहुत एक्टिव थे जिस करण उन्हें हफ्ते भर के लिए जेल की हवा भी खाना पड़ी थी. पंकज के अनुसार, उन्हें उस समय जेल तो हुई ही थी साथ ही पुलिस ने जमकर मारा भी था. पंकज कहते हैं, ' पुलिस वालों को यह अच्छे से पता होता है कि आपको कहां मारने से फ्रैक्चर नहीं होगा'. पंकज द्वारा मजाकिया लहजे में कही गई यह बात सुन वहां मौजूद हर शख्स हंसने को मजबूर हो उठा था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
ओटीटी
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion