जब परवीन बाबी ने लगाया था अमिताभ बच्चन पर जान से मारने का आरोप
अपनी मासूमियत भरी मुस्कान से फैन्स का दिल जीतने वाली परवीन बाबी उन एक्ट्रेस में शुमार हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता है. तो चलिए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें..
नई दिल्ली: 70 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बाबी की एक्टिंग और खूबसूरती के करोड़ो लोग आज भी दीवाने हैं. हालांकि इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने जितनी तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ी उतनी ही तेजी से वह इंडस्ट्री से गायब भी हो गईं. एक्ट्रेस ने अपने समय में सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया.
एक वक्त ऐसा भी था जब परवीन बाबी के घर के बाहर बड़े से बड़े डायरेक्टर की लाइन लगा करती थी. परवीन बाबी 70 के दशक में फिल्मों में सबसे अधिक फीस लेने वाली ऐक्ट्रेस में शुमार थीं. उनका जन्म गुजरात के जूनागढ़ में एक मुस्लिम परिवार में हुआ. एक्ट्रेस एक नामी अमीर परिवार से ताल्लुक रखती थीं. परवीन बाबी ने अपनी शुरुआती शिक्षा औरंगाबाद से पूरी की. आगे की पढ़ाई के लिए वह अहमदाबाद के सेंट जेवियर्स कॉलेज में चलीं गईं.
इसी दौरान प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक बीआर इशारा की एक नजर उन पर पड़ी. बीआर इशारा को उनका स्टाइल बेहद पसंद आया. उस समय परवीन बाबी ने मिनी स्कर्ट पहनी हुई थी और उनके हाथ में सिगरेट थी. बीआर इशारा परवीन को देखकर इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तभी अपनी फिल्म के लिए उन्हें कास्ट करने का फैसला किया.
एक्ट्रेस ने साल 1973 में आई बॉलीवुड फिल्म 'चरित्र' से इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके कुछ वक्त बाद अमिताभ बच्चन के साथ उनकी फिल्म 'मजबूर' सिनेमाघरों में रिलीज हुई. दोनों की जोड़ी फैन्स को बेहद पसंद आई. ये फिल्म परवीन के करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया.
परवीन ने शादी नहीं की थी, लेकिन उनका कई शादी-शुदा मर्दों के साथ अफेयर रहा. जिसमें डैनी डेनजोगपा, महेश भट्ट औक कबीर बेदी के नाम शामिल थे. एक दौर में उन्होंने अमिताभ बच्चन पर आरोप भी लगाया था कि वह उन्हें जान से मारना चाहते थे. यह उस वक्त की बात है जब एक्ट्रेस परवीन बाबी एक गंभीर मानसिक बीमारी पैरानॉइड सीजोफ्रेनिया से पीड़ित थीं.
अचानक परवीन बाबी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. जिसके बाद वह वर्ल्ड टूर पर निकल गईं. हालांकि कुछ वक्त बाद वह मुंबई लौटकर आईं और सब चीजों से खुद को अलग कर लिया. गुमनामी में जिंदगी गुजार रही परवीन बाबी को 22 जनवरी 2005 को उनके घर में मृत पाया गया.
ये भी पढ़ें:
COVID-19: शाहरुख खान ने BMC को दिया अपना ये आलीशान ऑफिस, सामने आया अंदर का VIDEO
बहन रंगोली के समर्थन में बनाए गए वीडियो को लेकर कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज