जब इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद लोग Raj Kapoor को कहने लगे थे कि, ‘वो सठिया गए हैं’!
आज हम आपको राज कपूर (Raj Kapoor) की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जो इस लीजेंड्री फिल्ममेकर के दिल के बेहद करीब थी हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.
Raj Kapoor Facts: बात आज बॉलीवुड के ‘शो-मैन’ कहे जाने वाले एक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) की जिन्हें इंडस्ट्री में आज भी उनकी बनाई एपिक फिल्मों के लिए याद किया जाता है. राज कपूर की बनाई कुछ बेहतरीन फिल्मों में श्री 420 (Shri 420), आवारा (Awara), संगम (Sangam), बॉबी (Bobby) और सत्यम शिवम् सुन्दरम (Satyam Shivam Sundaram) शामिल हैं. बहरहाल, आज हम आपको राज कपूर की बनाई किसी सुपर-डुपर हिट फिल्म के बारे में नहीं बल्कि एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे जो इस लीजेंड्री फिल्ममेकर के दिल के बेहद करीब थी हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.
जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ की जो राज कपूर का ड्रीम प्रोजेक्ट बताई जाती है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. राज कपूर की बेटी रीमा जैन ने बताया था कि यह फिल्म उनके पिता के दिल के इतने ज्यादा करीब थी कि उन्होंने इसे बनाने के लिए अपनी काफी सारी प्रॉपर्टी के साथ खुद की साख तक दांव पर लगा दी थी. रीमा बताती हैं कि जब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिटी तो फिल्म इंडस्ट्री ने उनके पिता से एकदम किनारा कर लिया था. लोग यहां तक कहने से नहीं चूके कि राज कपूर सठिया गए हैं !
राज कपूर की बेटी रीमा जैन ने आगे बताया कि उनके पिता राज कपूर को खुद पर बेहद भरोसा था. यही भरोसा साल 1973 में रिलीज हुई फिल्म ‘बॉबी’ में देखने को मिला. इस फिल्म में ऋषि कपूर और डिंपल साथ नज़र आए थे और यह इन दोनों की डेब्यू फिल्म थी. आपको बता दें कि बॉबी बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी. बताते चलें कि जून 1988 को राज कपूर यह दुनिया हमेशा के लिए छोड़ गए थे.
ये भी पढ़ें:
Raj Kapoor इस चीज़ के थे बहुत शौकीन, खुद बयां की थी इसके पीछे की सच्चाई