जब इस वजह से लोग Salman Khan की फिल्म, 'हम आपके हैं कौन' की रिलीज़ के बाद करने लगे थे Sooraj Barjatya को फोन
Bollywood Latest News: सुपरहिट फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ का जादू आज भी लोगों के दिलों में कायम है. इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की कैमिस्ट्री ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी.
When People started calling director Sooraj Barjatya: सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' (Hum Aapke Hain Koun..!) साल 1994 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की सक्सेस ने सलमान खान (Salman Khan) को उनके करियर में नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था. वहीं, हम सभी जानते हैं कि सलमान के करियर को बनाने में डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) का कितना बड़ा हाथ है. सलमान खान ने उनकी फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बतौर हीरो अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके अलावा फिल्म 'हम आपके हैं कौन' के गाने 'जूते दो पैसे लो', 'माए नी माए' और 'दीदी तेरा देवर' आज भी शादियों की शान बने होते हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि सूरज बड़जात्या ने इस मूवी में शादी की रस्मों को बड़ी खूबसूरती से दिखाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'हम आपके हैं कौन' (Hum Aapke Hain Koun..!) की रिलीज़ के बाद सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) को लोग फोन करके शादी की रस्मों के बारे में पूछने लगे थे. इस बारे में डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था.
View this post on Instagram
सूरज बड़जात्या ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, 'जो भी मैंने शादियों में देखा, जूता चुराने से शादी की बाकी रस्मों को, मैंने अपनी फिल्मों में यूज़ किया. मुझे आज भी लोग कॉल करते हैं और पूछते हैं कि ये प्रोग्राम है, हमें इसकी रस्म बता दीजिए. तब मैं उनसे कहता हूं कि मैं पंडित नहीं हूं. इतनी सी बात है कि जो मैंने देखा है, परिवार के साथ खुशी मनाना, साथ में रहना, त्योहार मनाना, वही मैं अपनी फिल्मों में दिखाता हूं'.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि जब 'हम आपके हैं कौन' रिलीज हुई तो ये मूवी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. इसकी पॉपुलैरिटी देखते हुए फिल्म की स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में भी हुई थी. फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित के अलावा रेणुका शहाने, मोहनीश बहल, अनुपम खेर, रीमा लागू, आलोक नाथ और दिलीप जोशी जैसे कालाकार भी नज़र आए थे.
यह भी पढ़ेंः