Vicky Kaushal Wedding Confirmation: बॉलीवुड सेलेब्स को स्पॉट करने का पैपराजी कोई मौका नहीं छोड़ते. बुधवार को मुंबई में स्पॉट हुईं सारा अली खान (Sara Ali Khan) का एक क्यूट वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है वही उनके साथ मौजूद रहे एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का भी एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक फोटोग्राफर से उनकी शादी के सवाल पर सारा का रिएक्शन ही सब कुछ कहने के लिए काफी था.  दरअसल फोटोग्राफर ने विक्की कौशल से पूछा था- ''विक्की भाई शादी कब है?'' फोटोग्राफर के सवाल पर एक्टर ने तो कोई जवाब नहीं दिया लेकिन उनके साथ खड़ी रही एक्ट्रेस सारा अली खान का रिएक्शन जबरदस्त था. उनकी हंसी ही अब सब कुछ बयां करने के लिए काफी है.







हैंडसम हंक विक्की कौशल जल्द दूल्हा बनने वाले हैं, वो बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कैटरीना कैफ से राजस्थान में धूमधाम से शादी करेंगे. जिसकी खबरें काफी टाइम से बी टाउन पर सुर्खियां बटोर रही हैं. हालांकि दोनों एक्टर्स ने इस शादी को सीक्रेट बना रखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने दिसंबर में ये कपल रॉयल वेडिंग करेगा. जिसकी तारी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. 




वक्रफ्रंट की बात करें तो विक्की की लास्ट फिल्म सरदार उधम सिंह थी. उनकी इस फिल्म की हर जगह तारीफ हुई है. वो आगे 'सैम बहादुर' में नजर आएंगे. सारा अली खान और विक्की कौशल दोनों अभी अपनी अपकमिंग फिल्म द इम्मॉर्टल अश्वथामा की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस फिल्म में सारा और विक्की पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. इसके अलावा सारा अली खान जल्द ही आनंद एल राय के डायरेक्शन में बन रही फिल्म अतरंगी रे में अक्षय कुमार और साउथ के सुपरस्टार धनुष के साथ नजर आने वाली हैं.


Anurag-Emtiaz की तरह बेस्ट फ्रेंड्स है उनकी बेटियां Aaliyah-Ida, फ्रेंड के बर्थडे पर आलिया कश्यप की ये स्टोरी डालकर जताया प्यार


KBC 13: Kaun Banega Crorepati के सेट पर एक हिंदी का शब्द बोलने पर अटके Amitabh Bachchan, बोले- जबड़ा टूट जाए लेकिन समझ ना आए