बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहे. उनका सबसे चर्चित अफेयर हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ रहा, जिनसे 1979 में उन्होंने दूसरी शादी भी कर ली थी. हेमा से शादी करने के दौरान धर्मेंद्र चार बच्चों (सनी, बॉबी, विजेता, अजिता) के पिता थे. इस शादी से उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर और बच्चों को काफी तगड़ा झटका लगा था. एक इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने अपने पति धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर खुलकर बात की थी.



उन्होंने कहा था, 'धरम जी मेरी जिंदगी का पहला प्यार हैं और मेरी जिंदगी में आखिरी मर्द हैं. वह मेरे बच्चों के पिता हैं. मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं और उनका सम्मान करती हूं. जो होना था वो हो गया. मुझे समझ नहीं आता कि मैं उन्हें दोष दूं या अपनी किस्मत को. लेकिन एक बात तो तय है, वो भले ही मुझसे बहुत दूर चले जाएं, चाहे कुछ भी हो जाए, अगर मुझे उनकी जरूरत पड़ेगी तो मैं जानती हूं कि वो मेरे पास मौजूद होंगे. मैंने उनपर अपना भरोसा नहीं खोया है. आखिरकार वो मेरे बच्चों के पिता जो ठहरे.'




प्रकाश ने इंटरव्यू में धर्मेंद्र का पक्ष लेते हुए कहा था, 'सिर्फ धरम जी ही क्यों, उनकी जगह कोई और भी मर्द होता तो वो ही मेरी जगह हेमा को पसंद करता. मेरे पति को वुमनाइजर कहने की किसी को जुर्रत नहीं करनी चाहिए क्योंकि इंडस्ट्री के सभी मेल एक्टर्स यही कर रहे हैं. सभी हीरो अफेयर में हैं और दूसरी शादी कर रहे हैं.'