जब धर्मेंद्र की दूसरी शादी पर छलका था पहली पत्नी प्रकाश कौर का दर्द, वो अच्छे पति नहीं हैं लेकिन...
धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना हेमा मालिनी से 1981 में दूसरी शादी कर ली थी.
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र अपनी पर्सनल लाइफ के चलते हमेशा सुर्खियों में रहे हैं. सब जानते हैं कि ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी के प्यार में धर्मेंद्र इस कदर खोए कि उन्हें दुनिया ज़माने का होश नहीं रहा. दरअसल, धर्मेंद्र ने हेमा के साथ कई फिल्मों में काम किया और इसी दौरान वह उनपर फ़िदा हो गए. धर्मेंद्र हेमा से शादी करने को बेताब थे लेकिन हेमा इसके लिए तैयार नहीं थीं.
दरअसल, शादी में सबसे बड़ी अड़चन इस बात को लेकर थी कि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे. जी हां, 1954 में ही धर्मेंद्र की शादी परिवार की मर्जी से प्रकाश कौर से कर दी गई थी. इस शादी के बाद धर्मेंद्र चार बच्चों के पिता बने. सब कुछ बहुत अच्छा था लेकिन तभी धर्मेंद्र की लाइफ में हेमा की एंट्री हुई और चीज़ें बदल गईं. धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर प्रकाश को तलाक दिए बिना हेमा से 1981 में दूसरी शादी कर ली.
इस बात से धर्मेंद्र के परिवार को तगड़ा झटका लगा. प्रकाश कौर धर्मेंद्र के इस फैसले से टूट गईं और बच्चे भी मायूस हो गए लेकिन प्रकाश कौर ने कभी धर्मेंद्र को इस बात के लिए नहीं कोसा. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, वो (धर्मेंद्र) अच्छे पति भले ही न साबित हो पाए हों लेकिन अच्छे पिता जरूर हैं. मैं समझ सकती हूं कि हेमा भी किन परिस्थितियों से गुजरी होंगी. आखिरकार उन्हें भी तो दुनिया का सामना करना था, अपने परिवार और रिश्तेदारों से नजरें मिलानी थीं लेकिन उन्होंने जो किया मैं वैसा कभी नहीं कर पाती.
एक महिला के तौर पर मैं उनकी भावनाएं समझ सकती हूं लेकिन एक पत्नी होने के नाते मैं उन्हें कभी सही नहीं ठहरा सकती.' बहरहाल, आपको बता दें कि शादी के बाद हेमा दो बच्चों की मां बनीं जिनके नाम ईशा और अहाना हैं.
43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!
सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं