Dharmendra-Hema Malini marriage: बॉलीवुड के वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) हमेशा अपनी लव लाइफ के चलते सुर्खियों में रहे. हेमा मालिनी (Hema Malini) के साथ उनकी लव स्टोरी हमेशा चर्चा में रही, लेकिन इसको लेकर कई विवाद भी सामने आए. दरअसल, धर्मेंद्र ने हेमा से दूसरी शादी की थी. ये कदम उन्होंने तब उठाया था जब वह पहले से शादीशुदा थे और उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक भी नहीं दिया था. धर्मेंद्र की पहली शादी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) से हुई थी. वह शादी के वक्त केवल 19 साल के थे.
ये शादी धर्मेंद्र ने घरवालों की मर्जी से की थी. शादी के बाद वह चार बच्चों के पिता बने, जिनके नाम सनी, बॉबी, विजयता और अजीता थे. सब कुछ ठीक चल रहा था तभी फिल्म में काम करते हुए धमेंद्र की नजदीकियां हेमा मालिनी से बढ़ने लगीं. धर्मेंद्र हेमा की खूबसूरती पर फ़िदा हो गए और उनसे शादी करने के बारे में सोचने लगे. दूसरी तरफ हेमा शादी शुदा धर्मेंद्र से शादी के पक्ष में नहीं थीं, क्योंकि वो किसी का बसा बसाया घर नहीं तोड़ना चाहती थीं. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. ना-ना करते हुए भी हेमा धमेंद्र के प्यार में पड़ गईं और दोनों ने 1980 में शादी कर ली. धर्मेंद्र के इस कदम से उनका परिवार बेहद नाराज़ हुआ.
पत्नी प्रकाश और चारों बच्चों को उनकी दूसरी शादी से तगड़ा झटका लगा. एक इंटरव्यू में प्रकाश कौर ने कहा था, 'धर्मेंद्र की जगह कोई और भी मर्द होता तो वो मेरी जगह हेमा मालिनी से ही शादी करता. इसलिए केवल मेरे पति को ही दोष देना सही नहीं है. इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े हीरो शादीशुदा होते हुए भी हीरोइनों से दूसरी शादी कर रहे हैं, ऐसे में सिर्फ मेरे पति ही वुमनाइजर कैसे हुए. धर्मेंद्र भले ही अच्छे पति साबित ना हुए हों, लेकिन वो एक अच्छे पिता जरूर हैं.' बता दें कि हेमा से शादी के बाद धर्मेंद्र दो बेटियों अहाना और ईशा के पिता बने.
ये भी पढ़ें: Esha Deol ने Dharmendra को कहा 'पुराने ख्यालातों वाले', बोलीं-'वो कभी नहीं चाहते थे कि मैं फिल्मों में आऊं'