जब Meena Kumari की वजह से Pran ने कर दिया था Filmfare अवॉर्ड लेने से इनकार, ये थी वजह
प्राण (Pran) की गिनती आज भी हिंदी सिनेमा के सबसे बेहतरीन कलाकारों में की जाती हैं. उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाकर हमेशा ही लोगों का मनोरंजन किया. आज भी उनके डायलॉग लोगों की जुबां पर रहते हैं.
![जब Meena Kumari की वजह से Pran ने कर दिया था Filmfare अवॉर्ड लेने से इनकार, ये थी वजह When Pran refused to accept Filmfare Award because of Meena Kumari this was the reason जब Meena Kumari की वजह से Pran ने कर दिया था Filmfare अवॉर्ड लेने से इनकार, ये थी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/16/d8bdbeec583276fb2456ebd47611cbcb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pran-Meena Kumari: हिंदी सिनेमा में प्राण (Pran) का नाम हमेशा के लिए अमर हो चुका है. उन्होंने अपने लंबे और बेहतरीन करियर में कई शानदार किरदार निभाए और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह पक्की की. प्राण (Pran) ने बनकर जितनी वाहवाही लूटी उतनी ही पॉजिटिव किरदारों के लिए भी सुर्खियां बटोरी. एक शानदार एक्टर और एक लाजवाब इंसान प्राण (Pran) की जिंदगी से जुड़ा एक किस्सा, जिसके बारे में आपने इससे पहले नहीं सुना होगा. ये बात साल 1973 की है, जब प्राण (Pran) को फिल्म 'बे-ईमान' के लिए फिल्मफेयर (Filmfare) अवॉर्ड मिल रहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया, क्योंकि उसी साल रिलीज हुई फिल्म 'पाक़ीज़ा' को फिल्मफेयर ने न तो म्यूजिक के लिए 'गुलाम मोहम्मद' को और न ही मीना कुमारी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया. प्राण इस तरह के पक्षपात के खिलाफ थे.
View this post on Instagram
इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्मफेयर कमीटी को पत्र लिखकर इस पर आपत्ती भी जताई और अवॉर्ड लेने से इनकार कर दिया. प्राण को लगता था कि मीना कुमारी फिल्म 'पाक़ीज़ा' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड डिजर्व करती हैं, जो उन्हें नहीं मिल रहा है. बता दें कि फिल्म 'पाक़ीज़ा' में मीना कुमारी के अलावा राज कुमार, अशोक कुमार नादिरा खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का संगीत आज भी लोगों को पसंद आता है.
View this post on Instagram
खैर, प्राण ने जो साहस दिखाया वो हर किसी के बस की बात नहीं होती. अपने हक के लिए लड़ना हर कोई जानता है और लड़ता भी है लेकिन किसी और के हक के लिए आवाज कम ही लोग उठा पाते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)