जब Preity Zinta ने की थी भविष्यवाणी, कहा था- Dil Chahta Hai बनेगी एक Cult फिल्म, तब Farhan Akhtar ने दिया था ऐसा अजीब रिएक्शन
प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने 'दिल चाहता है' (Dil Chahta Hai) की शूटिंग से अपनी प्यारी यादों को शेयर किया है.
![जब Preity Zinta ने की थी भविष्यवाणी, कहा था- Dil Chahta Hai बनेगी एक Cult फिल्म, तब Farhan Akhtar ने दिया था ऐसा अजीब रिएक्शन When Preity Zinta predicted Dil Chahta Hai will be a cult film and Farhan Akhtar laughed at her जब Preity Zinta ने की थी भविष्यवाणी, कहा था- Dil Chahta Hai बनेगी एक Cult फिल्म, तब Farhan Akhtar ने दिया था ऐसा अजीब रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/43698c2258cadbf7f46fe9bc5506bf65_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Preity Zinta celebrates Dil Chahta Hai 20 years: प्रीति जिंटा सुपरहिट फिल्म 'दिल चाहता है' (Dil Chahta Hai) का एक अहम हिस्सा थीं. फरहान अख्तर के निर्देशन में बनी ये फिल्म 20 साल की हो चुकी है, यानी फिल्म को रिलीज़ हुई 20 साल हो चुके हैं. आज भी ये फिल्म लोगों को खूब एंटरटेन करती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्रीति जिंटा ने फिल्म के बारे में इसकी शूटिंग के वक्त ही भविष्यवाणी कर दी थी. इस फिल्म के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए, प्रीति जिंदा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और बताया कि, कैसे फरहान उन पर हंसे थे जब उन्होंने कहा था कि ये फिल्म एक कल्ट क्लासिक होगी.
View this post on Instagram
प्रीति जिंटा ने पोस्ट में लिखा, 'मुझे याद है कि फरहान मुझसे कह रहे थे कि जब भी वो कोई फिल्म बनाए, तो वो चाहते हैं कि मैं उसका हिस्सा बनूं. कुछ महीने बाद, मुझे दिल चाहता है के लिए साइन किया और हमने सेट पर बहुत मस्ती की. मैंने शूटिंग के पहले दिन फरहान से कहा कि यह एक कल्ट फिल्म होगी तो वो मुझ पर हंस पड़े. आज इतने सालों के बाद हमने जो फिल्म बनाई उस पर मुझे बहुत गर्व है. मेरे पास शूटिंग से जुड़ी बहुत सारी यादें हैं और जब भी मैं उन पागल दिनों को याद करती हूं तो मेरे चेहरे पर हमेशा एक बड़ी मुस्कान रहती है. इस फिल्म को हम सभी के लिए इतनी खास बनाने के लिए पूरी कास्ट एन क्रू का धन्यवाद'.
हाल ही में फिल्म दिल चाहता है की रिलीज के 20 साल पूरे होने पर बात करते हुए, फरहान अख्तर ने कहा कि 'इस फिल्म की कहानी अपने समय से आगे थी और इसने दोस्ती को फिर से परिभाषित किया'.
यह भी पढ़ेंः
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)