Untold Story: जब अपने मौसी के घर में BF के साथ थीं Priyanka Chopra, देसी गर्ल ने डर के मारे लड़के को अलमारी में छुपा दिया था
Priyanka Chopra Childhood: वो किस्सा जब प्रियंका अपने स्कूल के टाइम में एक लड़के को डेट कर रही थीं, लेकिन बदकिस्मती से पकड़ी गई...

Priyanka Chopra Childhood: एक्टिंग हो, फैशन हो या फिर अपना जॉली नेचर...बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा हर चीज में परफेक्ट हैं. यही वजह है कि उनके इंस्टाग्राम पर 70 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स हैं. प्रियंका अक्सर अपने फैंस से अपने टाइम की बातें शेयर करती हैं. जिसे सब गौर से सुनते भी हैं, कई बार फॉलो भी करते हैं. ऐसा ही एक किस्सा मिसेस जोनास ने अपनी किताब में भी मेंशन किया था. वो किस्सा जब प्रियंका अपने स्कूल के टाइम में एक लड़के को डेट कर रही थीं, लेकिन बदकिस्मती से पकड़ी गई.
दरअसल उस वक्त क्लास 10 में थीं. उस वक्त वो अमेरिका में अपनी मौसी के घर पर रहती थी. एक बार जब घर पर कोई नहीं था. प्रियंका ने अपने बॉयफ्रेंड बॉब को बुला लिया. दोनों टीवी देख रहे थे. लेकिन अचानक ही प्रियंका की मौसी के आने से माहौल रोमांटिक से स्ट्रेसफुल हो जाता है. टीनएज प्रियंका जल्दबाजी में बॉब को अलमारी में छुपा देती हैं. लेकिन मौसी को शक हो जाता है और बाद में बॉब भी पकड़ा जाता हैं. बुक के मुताबिक इसी घटना के बाद प्रियंका को वापस इंडिया आना पड़ा था.
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड फिल्म 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शन', 'टेक्स्ट फॉर यू' और हाल ही में अनाउंस हुई बॉलीवुड फिल्म 'जी ले जरा' में बहुत जल्द नजर आने वाली हैं. जिसमें से मैट्रिक्स की नई फिल्म की रिलीजिंग डेट सामने आ चुकी हैं. यह फिल्म 25 दिसंबर यानी क्रिसमस डे पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. साइंस फिक्शन मूवी को लेकर लोगों में अलग ही क्रेज होता है. मैटिक्स सीरीज को लोग खूब पसंद करते हैं. 'द मैट्रिक्स रिसरेक्शन सीरीज का चौथा चैप्टर है. इस फिल्म का इंतजार भारत में लोग प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) की वजह से भी कर रहे हैं. देसी गर्ल इस फिल्म में एक्शन करती नजर आएंगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

