अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हर तरफ नेपोटिज्म को लेकर चर्चा हो रही है. साथ ही कई स्टार्स नेपोटिज्म के मुद्दे पर खुलकर अपनी बात भी कह चुके हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नेपोटिज्म पर खुलकर बोलती नजर आ रही हैं.


वीडियो में प्रियंका कह रही हैं, ''नेपोटिज्म और बॉलीवुड साथ-साथ चलते हैं. लेकिन पिछले कुछ साल में ऐसे एक्टर सामने आए हैं जो इसे तोड़ने में सफल रहे हैं. उन एक्टर्स ने अपनी अलग पहचान बनाई है. जो मैं भी करने की कोशिश कर रही हूं.''





इंडस्ट्री में अपनी शुरुआती दिनों के बारे में बताते करते हुए प्रियंका ने कहा, ''मेरे लिए ये बहुत कठिन था. मैं यहां किसी को नहीं जानती थी. जब मैंने यहां कदम रखा तब हर कोई यहां एक दूसरे का फ्रेंड था. मैं नेटवर्किंग में बहुत अच्छी नहीं थी. मैं ज्यादा पार्टीज में भी नहीं जाती थी. मेरे लिए भी थोड़ा मुश्किल था, लेकिन मैंने इस सच्चाई को स्वीकार किया. मैंने फैसला किया कि मुझे इन सब चीजों से डरना नहीं है.'' वायरल हो रहे वीडियो पर कमेंट कर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ये वीडियो न्यूयॉर्क में किसी समिट के दौरान का है.


बता दें कि प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. फैन्स भी उनकी लेटेस्ट फोटो और वीडियो आने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं.


ये भी पढ़ें:


VIDEO: करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के खिलाफ हैं रणबीर कपूर, बोले- जबरदस्ती बुलाया


सोनी राजदान ने नेपोटिज्म को लेकर दिया रिएक्शन, जब इन नए लोग के बच्चे होंगे तब क्या ये लोग उन्होंने रोकेंगे