एक्सप्लोरर
Advertisement
'महाभारत' के 'दुर्योधन' के साथ बैठकर खाना खा रही थी 'द्रौपदी', ये देखकर महिलाएं हो गई थीं नाराज़, जानें क्यों?
खाने के दौरान पुनीत इस्सर के साथ महाभारत में द्रौपदी बनीं रूपा गांगुली बैठी थीं. बताया जाता है कि खाना शुरू होते ही एक महिला आई और उसने रूपा के कान में कुछ कहा जिसके बाद वह उठकर पांडवों के पास चली गईं और वहां खाना खाया.
महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बना चुके पुनीत इस्सर ने इस शो से जुड़ा एक बेहद इंट्रेस्टिंग किस्सा अपने फैन्स को सुनाया था. फिल्म ‘कुली’ से इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले पुनीत शूटिंग के दौरान अमिताभ को गलती से मुक्का मारने के चक्कर में सुर्ख़ियों में आए थे. अमिताभ को चोट लगने के बाद पुनीत को काफी समय तक इंडस्ट्री में काम भी नहीं मिला था.
हालांकि, इसके बाद आई बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ ने पुनीत को मानो लोगों के ज़हन में हमेशा- हमेशा के लिए अमर कर दिया. महाभारत से जुड़ा एक किस्सा भी काफी मशहूर है जिसे खुद पुनीत ने सुनाया था. एक्टर की मानें तो एक बार महाभारत की शूटिंग के लिए सभी कलाकार जयपुर गए हुए थे. यहां के एक लोकल व्यवसायी को जब यह बात पता चली तो सभी कलाकारों को खाने पर बुलाया गया.
खाने के दौरान पुनीत इस्सर के साथ महाभारत में द्रौपदी बनीं रूपा गांगुली बैठी थीं. बताया जाता है कि खाना शुरू होते ही एक महिला आई और उसने रूपा के कान में कुछ कहा जिसके बाद वह उठकर पांडवों के पास चली गईं और वहां खाना खाया.
पुनीत को यह बात हज़म नहीं हुई, उन्होंने जब इस घटना के बारे में पता किया तो बताया गया कि उस महिला ने रूपा से कहा था, ‘दुर्योधन एक दुष्ट आदमी है तुम्हें (द्रोपदी को) उसके पास नहीं बैठा चाहिए’. बहरहाल, यह सब इसलिए हुआ था क्यूंकि पुनीत ने महाभारत के दौरान अपने किरदार में इस कदर जान फूंक दी थी कि लोग उन्हें सच में एक बुरा आदमी समझने लगे थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
जनरल नॉलेज
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion