Ayushmann Khurrana Roadies Audition: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का फिल्म इंडस्ट्री में सबसे दिलचस्प सफर रहा है. आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana Movie) ने अपने फिल्मी करियर को बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में धीरे-धीरे बिना किसी गॉडफादर के अपनी जगह बनाई है. उन्होंने एक्शन आधारित रियलिटी शो रोडीज (Roadies) से अपने सफर की शुरुआत की थी. पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक रेडियो आरजे की नौकरी भी की थी. बाद में उन्होंने रोडीज़ सीज़न 2 (Roadies 2) के साथ टीवी इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई और शो जीता. हालांकि उनका सफर आसान नहीं था. ये अक्सर हमने देखा है कि रोडीज़ के पैनल पर बैठे जज कमजोर कंटेस्टेंट को शो से बाहर कर देते हैं.



जिस समय आयुष्मान रोडीज़ सीज़न 2 ऑडिशन से गुजर रहे थे, उस समय रघु राम जजों के पैनल में थे और वो आयुष्मान से खुश नहीं थे. उस समय आयुष्मान ने जजों से कहा, ‘दोस्त बनाना सिर्फ मेरी विशेषता नहीं है, बल्कि मेरा पेशा भी है.’ हालांकि रघु ने इस जवाब पर कहा, ‘आपका पुट-ऑन चार्म, आपकी मुस्कान, आपका बात करने का तारिका. ये आपकी पहचान नहीं हैं. आप आयुष्मान नहीं हैं. आप किसे बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं? इस बात पर आयुष्मान मुस्कुराए और कहा ‘मैं सच में ऐसा ही हूं. मुझे पता है कि मैं कैसा हूं.’


बॉलीवुड स्टार ने ऑडिशन के अपने सफर को साझा करते हुए बताया कि, ‘कम बैक टू माई रोडीज़ ऑडिशन. मैं हमेशा एक एक्टर बनना चाहता था और अपने पिता की सलाह को मानते हुए. मैंने सोचा कि शायद ये शो मेरी मंजिल तक करीब ले जाएगा. मैं ऑडिशन देने के लिए काफी डरा हुआ था. प्रेजेंटेबल दिखने की मेरी कोशिश उन छह फुट स्मार्ट लोगों के सामने काफी बेकार लग रही थी. लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि रोडीज बाइसेप्स या क्वाड्रिसेप्स के बारे में नहीं था.’ वर्क फ्रंट की बात करें तो आयुष्मान अपनी आने वाली फिल्म चंडीगढ़ करे आशिकी में दिखाई देंगे. फिल्म में वाणी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं.


हर किसी को बेहतर बचपन पाने का पूरा हक़ है- आयुष्मान खुराना


Ayushmann Khurrana- Bhumi Pednekar की फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ ने पूरे किए 6 साल