(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Throwback: जब कृष्णा राज कपूर को पसंद नहीं आया था 'राम तेरी गंगा मैली' का क्लाइमैक्स, राज कपूर ने इस तरह किया था रिएक्ट
Throwback: राज कपूर की बेटी रीमा जैन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि राम तेरी गंगा मैली का क्लाइमैक्स उनकी मां कृष्णा राज कपूर को पसंद नहीं आया था.
Raj Kapoor: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज कपूर (Raj Kapoor) ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम करने के साथ कई सुपरहिट फिल्में डायरेक्ट की हैं. राज कपूर की फिल्मों को आज भी फैंस देखना पसंद करते हैं. राज कपूर ने फिल्म 'राम तेरी गंगा मैली' को डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में राजीव कपूर (Rajeev Kapoor) और मंदाकिनी (Mandakini) लीड रोल में नजर आए थे. राज कपूर की बेटी रीमा जैन (Rima Jain) ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि इस फिल्म का क्लाइमैक्स उनकी मां कृष्णा राज कपूर (Krishna Raj Kapoor) को पसंद नहीं आया था जिसके बाद राज कपूर उन पर गुस्सा हो गए थे. रीमा जैन ने अपने माता-पिता और इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा इस इंटरव्यू में बताया था.
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में रीमा जैन ने बताया था कि चाहे कुछ भी लिखा हो या कहा गया हो पापा मम्मी से बहुत प्यार करते थे. सच तो ये है कि पूरी जिंदगी वह उनको लेकर जुनूनी थे. उन्होंने यह मां को जताया नहीं होगा मगर वह भी उन्हें बहुत पसंद करती थीं. वह उनकी जिंदगी का बड़ा हिस्सा नहीं थीं लेकिन राज कपूर ने जो भी किया हो वह घर लौटकर आते थे. वह उनके पैर दबाते थे और अपना मजाक उड़ाते थे. वह कहते थे- राज कपूर का क्या हाल बना दिया. मेरी बीवी मुझे पैर दबाने लगा रही है. घर की मुर्गी दाल बराबर. उन्हें नया साल सेलिब्रेट करना पसंद था क्योंकि तब मां का बर्थडे होता था.
राम तेरी गंगा मैली को लेकर कही थी ये बात
रीमा ने राम तेरी गंगा मैली फिल्म की शूटिंग के समय को याद करते हुए बताया कि अगर वह कोई सीन शूट करते थे तो वह उसने ओपिनियन मांगते थे. जैसे ही उन्होंने राम तेरी गंगा मैली का क्लाइमैक्स उन्हें दिखाया तो मां ने कहा- गंगा मर गई, पिक्चर फ्लॉप. मगर उन्होंने दो एंडिंग बनाए थे और दूसरा मां को दिखाया था. हालांकि उन्हें पसंद नहीं था कि कोई उन्हें करेक्ट करे. उन्होंने कहा- अब कृष्णाजी राज कपूर को सिखाएंगी कैसे फिल्म बनाना है.
बता दें राज कपूर ने बरसात, अंदाज, सरगम, आरावा, बूट पॉलिश, श्री 420, मेरा नाम जोकर जैसी कई फिल्मों में काम किया है.