जब Raj Kundra से शादी टूटने पर पहली बार सामने आई थीं उनकी पहली पत्नी, कहा था- Shilpa Shetty ने मेरा घर बर्बाद कर दिया
एक इंटरव्यू में कविता ने पहली बार अपनी शादी टूटने का दर्द जाहिर किया था और शिल्पा पर अपनी शादी तोड़ने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, मैं शिल्पा और राज की तस्वीरें साथ में देखती हूं और सोचती हूं कि वो मेरे पति के साथ हैं, वो मेरी ज़िंदगी जी रही हैं.
![जब Raj Kundra से शादी टूटने पर पहली बार सामने आई थीं उनकी पहली पत्नी, कहा था- Shilpa Shetty ने मेरा घर बर्बाद कर दिया When Raj Kundra's Ex-Wife Kavita Blamed Shilpa Shetty For breaking Their Marriage जब Raj Kundra से शादी टूटने पर पहली बार सामने आई थीं उनकी पहली पत्नी, कहा था- Shilpa Shetty ने मेरा घर बर्बाद कर दिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/11/e361c10312a835c42bdfa89f15c9f093_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ने शादी की और दूसरी पत्नी बनना स्वीकार किया. शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) भी उनमें से एक हैं. शिल्पा ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की जो कि तलाकशुदा थे. शिल्पा से दूसरी शादी करने से पहले राज ने कविता से शादी की थी जो कि ब्रिटिश बिजनेसमैन बाल कृष्णन की बेटी हैं. दोनों ने कुछ समय की डेटिंग के बाद 2003 में शादी की थी जिसके बाद इनके घर एक बेटी का जन्म हुआ था. शादी के तीन साल बाद ही इनके रिश्ते में दरार आ गई थी और दोनों ने 2006 में तलाक ले लिया था लेकिन उस वक्त कविता ने शिल्पा शेट्टी पर अपनी शादी तोड़ने का आरोप लगाकर सबको चौंका दिया था.
एक इंटरव्यू में कविता ने पहली बार अपनी शादी टूटने का दर्द जाहिर किया था और शिल्पा पर अपनी शादी तोड़ने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, मैं शिल्पा और राज की तस्वीरें साथ में देखती हूं और सोचती हूं कि वो मेरे पति के साथ हैं, वो मेरी ज़िंदगी जी रही हैं. एक ओर जहां मैं अपनी शादी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रही थी, मेरे पति केवल शिल्पा की ही बातें करते थे. इसके बाद उन्होंने मुझपर तलाक का दबाव बनाना शुरू किया तब मैंने उनसे पूछा कि क्या आप किसी और से शादी करने जा रहे हैं तो उन्होंने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया.' राज की एक्स-वाइफ की इन बातों से शिल्पा शेट्टी को तगड़ा झटका लगा था.
उन्होंने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, उन्होंने जो कहा, उससे मैं बेहद दुखी हूं.वो अच्छी तरह से जानती हैं कि राज जब उनके पति थे तो वह उन्हें जानती भी नहीं थीं. जब मैं बिग ब्रदर में गई थी तब भी मैं राज को नहीं जानती थी. मेरी उनसे जान पहचान तभी बढ़ी थी जब उनका तलाक हो चुका था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)