Rajendra Kumar के जिस बंगले को भूतिया बंगला समझते थे लोग, उसी बंगले ने चमका दी थी Rajesh Khanna की किस्मत
यह किस्सा राजेश खन्ना के मुंबई स्थित बंगले ‘आशीर्वाद’ से जुड़ा हुआ है. ख़बरों की मानें तो यह बंगला जुबली स्टार रहे राजेंद्र कपूर ने एक समय पूरे 60 हज़ार रुपए में खरीदा था.
![Rajendra Kumar के जिस बंगले को भूतिया बंगला समझते थे लोग, उसी बंगले ने चमका दी थी Rajesh Khanna की किस्मत When Rajesh Khanna bought Rajendra Kumar's bungalow, he got lucky Rajendra Kumar के जिस बंगले को भूतिया बंगला समझते थे लोग, उसी बंगले ने चमका दी थी Rajesh Khanna की किस्मत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/08/eda3f692a7cfeee1751fd747b49cce3b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना(Rajesh Khanna) चमत्कार में विश्वास रखते थे. जी हां, आज के इस आर्टिकल में हम आपको राजेश खन्ना की लाइफ से जुड़ा जो किस्सा सुनाने जा रहे हैं उसे सुन आपको भी ऐसा ही लगने लगेगा. यह किस्सा राजेश खन्ना के मुंबई स्थित बंगले ‘आशीर्वाद’ से जुड़ा हुआ है. ख़बरों की मानें तो यह बंगला जुबली स्टार रहे राजेंद्र कपूर ने एक समय पूरे 60 हज़ार रुपए में खरीदा था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह बंगला कोई खरीदना नहीं चाहता था और लोग इसे भूत बंगला तक कहते थे. हालांकि, मुंबई के कार्टर रोड स्थित इस प्रॉपर्टी में आते ही राजेंद्र कुमार की किस्मत खुल गई थी. उनकी की हुई सभी फ़िल्में एक के बाद एक सुपरहिट होना शुरू हो गई थीं. बताते हैं कि राजेंद्र कुमार ने इस बंगले का नाम ‘डिंपल’ रखा था.
एक समय बाद राजेंद्र कुमार ने मुंबई में ही एक अन्य बंगला भी खरीद लिया था. बहरहाल, ख़बरों की मानें तो राजेंद्र ने जब इस बंगले को बेचना चाहा तो राजेश खन्ना ने इसे खरीदने में अपना पूरा जोर लगा दिया था. राजेश खन्ना को लगता था कि उनकी किस्मत भी इस बंगले में शिफ्ट होने के बाद खुल जाएगी. आपको बता दें कि राजेश खन्ना यह बंगला राजेंद्र कुमार से पूरे 3.5 लाख रुपए में खरीदने में कामयाब भी हो गए थे. इस बंगले में शिफ्ट होने के बाद हुआ भी कुछ वही जिसकी उम्मीद राजेश खन्ना को थी.
राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार बन चुके थे और उनके लिए कहा जाने लगा था कि ‘ऊपर आका नीचे काका’. हालांकि, वक्त कभी एक सा नहीं रहता, राजेश खन्ना के साथ भी वही हुआ और समय के साथ उनका स्टारडम जाता रहा. आपको बता दें कि काका ने इस बंगले का नाम आशीर्वाद रखा था और यही से उनकी अंतिम यात्रा भी निकली थी. अब यह बंगला तोड़ा जा चुका है, इसे एक बिल्डर ने खरीदा है जो यहां जल्द ही एक प्रोजेक्ट लाने वाला है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)