बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) अपने फिल्मी करियर और पर्सनल लाइफ, दोनों की लिए मशहूर रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री में राजेश खन्ना को प्यार से ‘काका’ नाम से बुलाया जाता था. खबरों की मानें तो एक समय राजेश खन्ना के प्रति लड़कियों में इस कदर दीवानगी थी कि वह उनकी कार को चूम कर पूरी तरह लाल कर दिया करती थीं. 



हालांकि, राजेश खन्ना का दिल आया था एक्ट्रेस अंजू अंजू महेंद्रू पर. आपको बता दें कि दोनों के प्यार के चर्चे एक समय इंडस्ट्री में खूब थे. कहते हैं कि एक पार्टी में अंजू ने ही डिंपल को काका से मिलवाया था. जिसके बाद धीरे-धीरे काका की नजदीकियां अंजू से कम होती गईं और डिंपल ने उनके दिल में जगह बना ली.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंजूअंजू महेंद्रू से ब्रेकअप होने के बाद काका ने डिंपल से शादी की थी और अपनी बारात अंजू के घर के नीचे से ही निकाली थी. दरअसल, वह उन्हें जलाना चाहते थे. इसलिए उन्होंने अंजू के घर के सामने से बारात निकालकर घंटों वहां डांस किया था. हालांकि, काका और अंजू की भले ही शादी नहीं हो पाई हो लेकिन दोनों ताउम्र अच्छे दोस्त बनकर रहे थे.


अंजू ने राजेश खन्ना से ब्रेकअप की वजह बताते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह उन्हें काम नहीं करने देना चाहते थे और बेहद पजेसिव थे. काका के कारण अंजू ने कई बड़ी फिल्में और मॉडलिंग ऑफर्स को ठुकरा दिया था. खबरों की मानें तो राजेश खन्ना के अंतिम समय में भी डिंपल और अंजू अंजू महेंद्रू, राजेश खन्ना के साथ थे. बता दें कि राजेश खन्ना को कैंसर था जिससे लड़ते हुए उन्होंने 18 जुलाई साल 2012 को अंतिम सांस ली थी.