जब फ्लॉप फिल्मों और गिरते स्टारडम से बौखलाए थे सुपरस्टार Rajesh Khanna, भगवान पर यूं उतारा था गुस्सा
कहते हैं अचानक से स्टारडम को लगी इस चोट से काका बौखला गए थे और एक बार तो उन्होंने भगवान तक को चीखते हुए बुरा भला कह दिया था. उन्होंने कहा था, गरीबों के इतना सख्त इम्तेहान मत लो भगवान कि वो आपके वजूद से इनकार कर दें.
राजेश खन्ना की हर बात निराली थी, एक्टर को प्यार से काका भी कहते थे और एक के बाद एक 15 फ़िल्में हिट होने के चलते उन्हें बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार का दर्जा मिला था. राजेश खन्ना की सक्सेस का आलम ये था कि उनकी फीमेल फैन्स अक्सर उन्हें खून से ख़त लिखती थीं. यही नहीं, काका की कार तक को लड़कियां चूम कर लाल कर दिया करती थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बेहद कम उम्र में मिली इस सक्सेस ने राजेश खन्ना के मिजाज़ भी बदल दिए थे. कहते हैं कि राजेश खन्ना को उनकी इस पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा तब लगा जब उनकी फिल्म ‘अंदाज़’ रिलीज हुई थी. ख़बरों की मानें तो राजेश खन्ना को एक नज़र देखने के लिए सड़क पर मीलों तक लाइन लग गई थी. राजेश खन्ना ने एक बार किसी इंटरव्यू में इस वाकये का जिक्र किया था.
राजेश खन्ना के अनुसार, ‘जब फिल्म अंदाज़ की रिलीज के बाद मैं कार से कहीं निकला तो देखा मीलों तक सिर्फ सिर ही सिर दिखाई दे रहे हैं. यह क्षण देख मैं भावुक हो गया था’. कहते हैं उस दौर में राजेश खन्ना की पॉपुलैरिटी कुछ ऐसी थी कि यदि वो रुमाल भी सड़क पर गिरा दें तो उठाने वालों की भीड़ लग जाया करती थी.
हालांकि, इसके बाद एक ऐसा दौर भी आया जब एक के बाद एक काका की छह-सात फ़िल्में पिट गईं और धीरे-धीरे उनका जादू ख़त्म होने लगा. कहते हैं अचानक से स्टारडम को लगी इस चोट से काका बौखला गए थे और एक बार तो उन्होंने भगवान तक को चीखते हुए बुरा भला कह दिया था. उन्होंने कहा था, गरीबों के इतना सख्त इम्तेहान मत लो भगवान कि वो आपके वजूद से इनकार कर दें. कहते हैं काका के अचानक चिल्लाने से उस वक्त डिंपल और घर का स्टाफ तक डर गया था. बता दें कि कैंसर से लड़ते हुए साल 2012 में राजेश खन्ना की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें:
Saira Banu से शादी के बाद क्यों पिता नहीं बन सके Dilip Kumar, खुद बताई थी चौंकाने वाली वजह
तलाक का दर्द नहीं झेल पाई थीं Pooja Bhatt, शराब की लत की वजह से मरने की कगार पर पहुंच गई थीं!
अगर Dharmendra ना बनते लव स्टोरी में विलेन तो Bobby Deol की पत्नी होतीं Neelam!