जब 16 साल की Dimple Kapadia से Rajesh Khanna की शादी की खबर सुन चौंक गई थीं Mumtaz, जानिए क्या कहा था?
राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और मुमताज़ (Mumtaz) ने कई फिल्मों में साथ काम किया है और इनकी जोड़ी को एक समय बड़े पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता था.
Mumtaz on Rajesh Khanna marriage: गुज़रे ज़माने की चर्चित एक्ट्रेस मुमताज़ (Mumtaz) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को लेकर खुलकर बात की है. मुमताज़ ने क्या कहा है यह जानने से पहले आपको बता दें कि राजेश खन्ना और मुमताज़ (Mumtaz) ने कई फिल्मों में साथ काम किया है और इनकी जोड़ी को एक समय बड़े पर्दे पर सबसे ज्यादा पसंद किया जाता था. बहरहाल, हाल ही में दिए इंटरव्यू में मुमताज़ ने राजेश खन्ना की शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
मुमताज़ ने कहा है कि राजेश खन्ना अपनी गर्लफ्रेंड रहीं अंजू महेंद्रू के साथ 10 सालों से सीरियस रिलेशन में थे. मुमताज़ समेत पूरी इंडस्ट्री को यही लगता था कि राजेश खन्ना शादी अंजू से ही करेंगे लेकिन डिंपल कपाड़िया से शादी के उनके फैसले ने सबको चौंका दिया था. मुमताज़ कहती हैं, ‘राजेश खन्ना की लाइफ में अंजू महेंद्रू थीं. दोनों 10 सालों तक एक दूसरे के करीब रहे लेकिन एक दिन अचानक पता चलता है कि राजेश खन्ना ने डिंपल से शादी कर ली, यह काफी शॉकिंग था’.
आपको बार दें कि शादी के समय राजेश खन्ना की उम्र जहां 31 साल थी वहीं डिंपल महज 16 साल की थीं. राजेश खन्ना और डिंपल की दो बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं. साल 2012 में कैंसर के चलते राजेश खन्ना का निधन हो गया था और राजेश खन्ना की प्रेयर मीट में अंजू महेंद्रू, डिंपल के साथ मौजूद थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजेश खन्ना ने भले ही अंजू महेंद्रू से शादी नहीं की थी लेकिन यह दोनों बेहद अच्छे दोस्त थे. बहरहाल, बात यदि मुमताज़ की करें तो एक्ट्रेस कैंसर सर्वाइवर हैं, उन्हें ब्रैस्ट कैंसर डिटेक्ट हुआ था.