इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार का दर्जा आज भी राजेश खन्ना के पास है. उनके बारे में कहा जाता था कि ‘ऊपर आका और नीचे काका’, 70 के दौर का शायद ही कोई यंगस्टर होगा जो राजेश खन्ना से प्रभावित ना हुआ हो. काका के फैन्स से जुड़े किस्से आज भी इंडस्ट्री में जब तब सुनाए जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको सुनाने वाले हैं. आराधना, आनंद, दो रास्ते, कटी पतंग, हाथी मेरे साथी और बावर्ची जैसी फिल्मों से लोगों को दीवाना बनाने वाले राजेश खन्ना की एक समय ज़बरदस्त फैन फ़ॉलोइंग थी. 


कहते हैं कि लड़कियां राजेश खन्ना पर इस कदर मरती थीं कि उनकी कार को चूमकर लाल कर दिया करती थीं. यही नहीं, लड़के भी एक ज़माने में ना सिर्फ राजेश खन्ना जैसी हेयरस्टाइल अपनाते थे बल्कि एक्टर द्वारा पहना गया कुर्ता भी एक समय खासे ट्रेंड में था. राजेश खन्ना से जुड़ा एक और मजेदार किस्सा यह है कि एक बार काका की तबियत खराब हो गई थी.




ख़बरों की मानें तो राजेश खन्ना को तेज बुखार था, जैसे ही यह बात उनके फैन्स तक पहुंची तो सब परेशान हो उठे. राजेश खन्ना की सलामती के लिए चारों तरफ पूजा अर्चना का दौर शुरू हुआ. कहते हैं कि कुछ फैन्स ने राजेश खन्ना के लिए व्रत रखा था.




वहीं, कई मंदिरों में उनके लिए विशेष पूजा अर्चना का इंतजाम भी किया गया था. हालांकि, इन सबसे एक कदम आगे जाते हुए राजेश खन्ना के कुछ फैन्स ने उनके पोस्टर पर ही ठंडे पानी की पट्टी रखना शुरू कर दिया था. आपको बता दें कि साल 2012 में कैंसर से लड़ते हुए राजेश खन्ना ने अंतिम सांस ली थी. 


43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!


सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं