सुपरस्टार रजनीकांत ने साल 2010 में ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म रोबोट में काम किया था. यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी. उनके बीच 23 साल का अंतर् था, बावजूद इसके दोनों ने इस फिल्म में कपल का रोल प्ले किया था. 


रजनीकांत ने मीडिया से इस फिल्म से जुड़े कई किस्से शेयर किए. एक इंटरव्यू के दौरान रजनी ने बताया कि उनके भाई के पड़ोस में रहने वाला एक राजस्थानी फैन इस बात से हैरान रह गया कि ऐश्वर्या के साथ फिल्म में हीरो रजनीकांत हैं. इंटरव्यू के दौरान अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे. रजनीकांत की बातें सुनकर उन्हें हंसी आ गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था.


रजनीकांत से मिलना आया था फैन 


दरअसल, उस दौरान रजनीकांत अपने बड़े भाई से मिलने बेंगलुरु गए थे. उनके पड़ोस में ही एक राजस्थानी फैन रहता था, वह रजनी से मिलने आया. 60 वर्षीय नंदूलाल ने रजनीकांत से पूछा, "क्या अब आप रिटायर लाइफ एंजॉय कर रहे हैं? इसपर रजनीकांत ने कहा, "अभी एक फिल्म में काम कर रहा हूं." यह जानकार नंदूलाल हैरान हो गया और रजनीकांत से एक के बाद एक कई सवाल पूछे.


रजनीकांत ने शेयर की यादें 


इसके बाद उन्होंने दोबारा रजनीकांत से पूछा, "आप अब कौनसी फिल्म कर रहे हैं? इसपर रजनीकांत ने 'रोबोट' का जिक्र किया. इसके बाद उन्होंने ऐश्वर्या का नाम लिया. नंदू लाल ने पूछा, "ऐश्वर्या राय? लेकिन फिल्म का हीरो कौन है?" तब रजनीकांत ने खुद को फिल्म का हीरो बताया. रजनीकांत ने बताया, "मेरे हीरो बनने की बात सुनकर वह हैरान रह गया और थोड़ी देर बाद वहां से चला गया."


ये भी पढ़ें :-


अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता को नहीं पसंद है Aishwarya Rai Bachchan की ये आदत, जानिए


ये है Katrina Kaif का फिटनेस फंडा, अपने आप को इतनी कड़ी मेहनत के बाद रख पाती हैं फिट