गुजरे ज़माने के अभिनेता राजकुमार(Rajkumar) अपने एटीट्यूड के लिए मशहूर थे. वह अपने मुंहफट अंदाज के लिए जाने जाते थे और सामने वाले को कुछ भी कहने से नहीं चूकते थे. अपनी हाज़िरजवाबी के लिए मशूहूर राजकुमार के कई किस्से बेहद चर्चित हैं. ऐसा ही एक किस्सा सलमान खान(Salman Khan) और राजकुमार से जुड़ा हुआ है.



दरअसल, 31 साल पहले यानी 1989 में अब सलमान खान की पहली सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया की सक्सेस पार्टी रखी गई थी तो इसमें फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने राजकुमार को भी बुलाया था. राज कुमार ने खुद बड़जात्या से कहा था कि वह फिल्म की स्टारकास्ट से मिलना चाहते हैं. ऐसे में बड़जात्या सलमान खान को उनसे मिलवाने ले गए, सलमान राजकुमार से पहले कभी नहीं मिले थे. ऐसे में जब अचानक उनका सामना राजकुमार से हुआ तो उन्होंने पूछ लिया कि आप कौन?



सलमान के मुंह से ये बात सुनते ही राजकुमार का पारा चढ़ गया और उन्होंने सलमान को करारा जवाब देते हुए कहा, बेटा अपने अब्बा से पूछकर आओ कि हम कौन हैं? इसके बाद सलमान ने कान पकड़ लिए और वह दोबारा कभी भी कहीं भी राजकुमार से टकराते तो सबसे पहले उनसे जाकर मिलते थे. राजकुमार का 69 साल की उम्र में 1996 में निधन हो गया था. उन्होंने 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था.