जब अरुण गोविल की पत्नी ने उनसे पूछा- क्या मुझसे जबरदस्ती शादी की है ?
'रामायण' में राम का रोल अदा करने वाले अरुण गोविल बड़े पर्दे पर जितना शांत नजर आते हैं रियल लाइफ में भी वह ऐसे ही हैं. इस बात का खुलासा उनकी पत्नी ने किया है.
नई दिल्ली: रामानंद सागर की 'रामायण' में एक्टर अरुण गोविल ने राम का किरदार अदा किया. इस शो से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली. यहां तक कि लोग उन्हें भगवान राम समझकर पूजने भी लगे थे. राम का रोल करने वाले अरुण अपनी निजी जिंदगी में बेहद शांत स्वभाव के हैं इस बात का खुलासा उनकी पत्नी श्रीलेखा गोविल ने किया है.
अरुण की पत्नी श्रीलेखा ने एक शो के दौरान कहा, ''अरुण कुछ बोलते नहीं थे, तो एक दिन मैंने उनसे पूछा कि क्या आपने मुझसे जबरदस्ती शादी की है. आप कुछ बोलते ही नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसके अगले दिन अरुण गोविल ने मुझे एक कार्ड पकड़ा दिया. कार्ड में वाटरफॉल बना हुआ था और उसमें लिखा था अगर तुम मेरी खामोशी को नहीं समझ सकती तो मुझे कैसे समझोगी.''
इस तरह एक्टर अरुण गोविल ने बिना कुछ बोले पत्नी श्रीलेखा को सबकुछ समझा दिया था. श्रीलेखा गोविल ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अरुण गोविल से शांत रहने को लेकर कभी सवाल नहीं किया. वह उनकी भावनाएं समझ गईं.
अरुण गोविल ने टीवी सीरिल्स के अलावा हिंदी, भोजपुरी, ब्रज भाषा, ओडिया और तेलुगु फिल्मों में काम किया है. उन्होंने प्रशांत नंदा की फिल्म 'पहेली' से बॉलीवुड में अपने करियर का आगाज किया. वहीं उन्होंने रामानंद सागर के शो 'विक्रम बेताल' से छोटे पर्दे पर कदम रखा. अरुण गोविल का जन्म राम नगर उत्तरप्रदेश में हुआ. अरुण के पिता चाहते थे कि वह एक सरकारी नौकरीपेशा बनें. लेकिन वह कुछ और ही करना चाहते थे. साल 1975 में महज 17 साल की उम्र में वह अपने भाई के बिजनेस में हाथ बंटाने के लिए मुंबई चले आए.
ये भी पढ़ें:
अलविदा: बेमिसाल अदाकारी से फिल्मी दुनिया को ‘मकबूल’ कर गए इरफान खान, मुंबई में किए गए सुपर्द-ए-खाक
केवल एक-दो दिन के लिए सिनेमा घरों में लगी थी इरफान खान की आखिरी फिल्म 'अंग्रेज़ी मीडियम'