Throwback: बॉलीवुड में बहुत ही कम ऐसी फिल्में हैं जिसमें एक-साथ दो सुपरस्टार नजर आए थे. ये फिल्में या तो सुपरहिट साबित हुई थीं या एकदम फ्लॉप. 80 के दशक में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और दिलीप कुमार (Dilip Kumar) एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हुआ करते थे. उस समय तक दिलीप कुमार बेहतरीन फिल्मों से अपना बेंचमार्क सेट कर चुके थे तो वहीं अमिताभ बच्चन उस दौर के सुपरस्टार में से एक हैं. ऐसे में इन दो सुपरस्टार को साथ लाने का काम फिल्ममेकर रमेश सिप्पी (Ramesh Sippy) ने किया था. रमेश सिप्पी की फिल्म शक्ति में दोनों साथ में नजर आए थे. जब रमेश सिप्पी ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी तो अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार का नाम साथ में सुनकर हर कोई चौंक गया था.
रमेश सिप्पी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस समय अमिताभ बच्चन अपने करियर के पीक पर थे और दिलीप कुमार उस समय तक बेस्ट बन चुके थे और कुछ नया करने का इंतजार कर रहे थे. शक्ति उस समय दिलीप कुमार के लिए बेस्ट फिल्म थी. दोनों ने ही स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद हां कह दी थी. शक्ति को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था और सलीम-जावेद ने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी.
ये थी कहानी
शक्ति की बात करें तो ये एक बाप-बेटे की कहानी थी जिसमें दिलीप कुमार ने पिता का किरदार निभाया था और अमिताभ बच्चन ने उनके बेटे का किरदार निभाया था. दिलीप कुमार एक ईमानदार पुलिस वाले थे. वहीं बड़े होने के बाद पिता और बेटे के रास्ते अलग हो जाते हैं. उनके साथ इस फिल्म में राखी नजर आईं थीं. अमिताभ के साथ राखी की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था मगर इस फिल्म में उन्होंने बिग बी की मां का किरदार निभाया था.
Throwback: फिल्म के सेट पर असली टाइगर से लड़ते हुए किस खुशखबरी के इंतजार में थे Amitabh Bachchan?
शक्ति बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी. अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था. ये इकलौती फिल्म है जिसमें बिग बी और दिलीप कुमार ने साथ में काम किया था और ये फिल्म आज भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के इतिहास में अपनी जगह बनाई हुई है. इस फिल्म को रिलीज हुए 40 साल का समय हो चुका है.